डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी का किया औचक निरीक्षण….कार्यों में लापरवाही पाए जाने पर तीन स्वास्थकर्मियों से मांगी गई स्पष्टीकरण।

दुद्धी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को जिलाधिकारी बी एन सिंह ने सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 3 स्टाफ द्वारा अपने दायित्वों के निर्वाहन में लापरवाही पाए जाने पर स्पष्टीकरण तलब की। जिलाधिकारी ने सीएचसी दुद्धी पहुंचकर उपस्थिति पंजिका का अवलोकन कर केंद्र अधीक्षक डॉ शाह आलम अंसारी से एक-एक स्टाफ की लोकेशन ली। पंजीकरण कक्ष पर भीड़ देख काउंटर पर पहुंचे तो पता चला कि स्टाफ की कमी से जूझ रहे अस्पताल में एक व्यक्ति को दैनिक मजदूरी पर रख पर्ची कटवाई जा रही है। जबकि ट्रेनिंग कर रहे दो लड़के सहयोगी बने थे। दोपहर डेढ़ बजे तक तक 379 पर्ची कट चुकी थी। मौके पर मौजूद सीएमओ सोनभद्र डॉ अश्विनी कुमार केंद्र अधीक्षक डॉ शाह आलम अंसारी से मरीजों की आवक संख्या के बाबत जानकारी लेने के पश्चात उनको प्रदान की जाने वाली सुविधाओं पर कई सवाल किये। दवा वितरण कक्ष पहुंचकर दवाओं का स्टॉक, एक्सपायरी व स्टाफ की जानकारी ली। बताया कि मौजूदा समय में मरीजों की आवक ज्यादा है।पैथालॉजी कक्ष में एलटी सीताराम से जाँच की जानकारी ली। सीएचसी की बहिरंग विभाग की भीड़ एवं अंतरंग विभाग के तहत वार्ड में भर्ती मरीजों की संख्या देख एक ओर जहां प्रफुल्लित हुए, वहीं दूसरी ओर बेड की कमी से प्रतीक्षालय, गैलरी व बेंच पर लिटाकर मरीजों को पानी चढ़ता देख संसाधनों की कमी से जूझ रहा अस्पताल ने स्वतः अपने दुर्व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। ओपीडी, आईपीडी, वार्ड, एनबीएस यूनिट समेत अन्य कई कक्षों का जायजा लिया। करीब घंटे भर के निरीक्षण के पश्चात वे अस्पताल के लिए अपेक्षित संशाधन एवं स्टाप की कमी की बाबत सभी तथ्यों का जिक्र करते हुए सभी व्यवस्थाओं पर उपलब्ध कराने की बात कही।

Back to top button