सिद्धार्थनगर यातायात पुलिस द्वारा यातायात माह के पंचम दिवस पर पीए सिस्टम के माध्यम से एवं पम्पलेट्स वितरण कर यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार किया गया 

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सुश्री प्राची सिंह के आदेश के अनुपालन के क्रम में ,अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सिद्धार्थ के निर्देशन मे, क्षेत्राधिकारी यातायात सुजीत राय के कुशल पर्यवेक्षण मे प्रभारी यातायात में टीम द्वारा यातायात माह के तहत हाईडिल तिराहा, सिद्धार्थ तिराहा, पेट्रोल पम्प तिराहा, स्वामी विवेकानंद चौक से सनई चौराहा, साड़ी तिराहा आदि स्थानों पर यातायात नियमों के प्रचार प्रसार के संबंध मे पीए सिस्टम के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया, यातायात नियम संबंधी गाने बजाकर लोगो को जागरूक किया गया, यातायात नियमों व हेलमेट लगाने से लाभ के बारे मे विस्तृत छपे पम्पलेट्स वितरण किए गये एवं शहर क्षेत्र के विभिन्न स्कूल संचालकों से बस के फिटनेस, इन्सुरेंस,स्पीड लिमिट,अनुभवी कुशल ड्राइवर रखने के संबंध मे विस्तृत जानकारी ली गयी एवं आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया एवं प्रत्येक बसों पर चालक,स्कूल संचालक, एम्बुलेंस, 112 आदि महत्वपूर्ण मोबाइल नंबर अंकित किये जाने हेतु बताया गया जिससे आवश्यकता पड़ने पर सम्पर्क किया जा सके | आम जन मानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ यातायात माह के तहत दो पहिया पर तीन सवारी/ बिना हेलमेट वाहन चलाना, चार पहिया वाहनों मे सीट बेल्ट नहीं लगाए जाने वाले वाहनों एवं अन्य नियमों के उल्लंघन करने पर चालान किया गया | सड़क के किनारे अवैध अतिक्रमण के साथ अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटवाया गया एवं एम वी एक्ट की धाराओं कुल 87 वाहनों के चालान करते हुये 105500 रूपये शमन शुल्क की कार्यवाही की गयी तथा प्रत्येक दशा मे यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया, जिससे जनपद मे होने वाली सड़क दुर्घटनाओ की संख्या मे भारी कमी लायी जा सके।

Back to top button