हरियाणा के थानेदार को अलीनगर पुलिस ने दबोचा,तीन पिकअप वाहनों से सात मवेशियों बरामद, गिरोह बनाकर करते थे तस्करी
जिला चंदौली ब्यूरो चीफ अशोक कुमार जायसवाल
चंदौली जिले की अलीनगर पुलिस ने देर शाम चेकिंग के दौरान सिंघीताली नेशनल हाइवे पुल पर तीन पिकअप भारवाहनों से सात मवेशियों को बरामद किया। साथ ही मौके से हरियाणा के सरसा जिले के चटाला निवासी थानेदार सिंह सहित पांच पशु तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस अगली कार्रवाई में जुट गई।
बता दे की अलीनगर पुलिस नेशनल हाइवे पर गश्त कर रहे थी। इसीबीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने सिंघीताली के पास हाइवे पुल पर बैरिकेडिंग कर बिहार की ओर जा रहे वाहनों की जांच पड़ताल कर रहे थे। तभी तीनों भारवाहनों के चालक वाहनों को पीछे मुड़ाकर भागने का प्रयास करने लगे। इसीबीच पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों वाहनों को कब्जे में ले लिया। जब उनकी जांच की गई तो तीनों भारवाहनों पर कुल सात मवेशी लदे थे। वहीं पांच तस्करों को भी पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस तस्करों को मय मवेशी और वाहन थाने ले गई।पुलिस तस्कर राजस्थान के हनुमागढ़ जिले के टिब्बी थाना क्षेत्र के मल्लड़खेड़ा निवासी सुखविंदर सिंह, रजत और सकरिया थाना क्षेत्र के मालारामपुरा निवासी विक्की सिंह, पंजाब के भटिंडा जिले के संगतमंडी थाना क्षेत्र के पथरावा निवासी पवनदीप, हरियाणा के सरसा जिले के मंडी डब्बोवाली थाना क्षेत्र के चटाला निवासी थानेदार सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई में जुट गई।
इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा ने बताया कि तस्कर सभी मवेशियों को राजस्थान के हनुमागढ़ जिले के टिब्बी थाना क्षेत्र में एक जगह इकट्ठा किए थे। जिन्हें तस्कर अपने वाहनों से पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे। सभी तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। उनके पास से तीन हजार पांच सौ रुपए नगद भी बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम विनोद कुमार मिश्रा, भूपौली चौकी प्रभारी अमित कुमार सिंह आरक्षी प्रेम सिंह, बूटा सिंह, शैलेंद्र कुमार, शैलेंद्र यादव और अनंत सिंह रहे।