Sports – Dhanteras 2024: धनतेरस के दिन इन शुभ मुहूर्त पर करें खरीदारी, मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न! #INA

Dhanteras 2024: दिवाली का त्योहार धनतेरस से शुरू होता है. धनतेरस हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन धन प्राप्ति के लिए भगवान कुबेर और भगवान धन्वंतरि की पूजा करने का विधान है. साथ ही धनतेरस का दिन खरीदारी के लिए भी बहुत शुभ होता है. अगर इस धनतेरस आप भी सोना, कार, प्रॉपर्टी, घर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां देखें इनमें से कौन सा मुहूर्त आपके लिए शुभ रहेगा. 

इस बार त्रयोदशी तिथि 29 अक्टूबर को सुबह 10:31 मिनट तक शुरू हो रही है. यह तिथि 30 अक्टूबर को दोपहर 01:15 बजे समाप्त होगी. इस कारण धनतेरस पूजा 29 अक्टूबर 2024 को होगी.

धनतेरस के शुभ मुहूर्त

इस साल धनतेरस के शुभ मुहूर्त 29 अक्टूबर मंगलवार को सुबह 10:31 बजे से 30 अक्टूबर को सुबह 6:32 बजे तक शुभ मुहूर्त रहेगा.

वहीं धनतेरस के दिन खरीदारी करने का शुभ मुहूर्त शाम 06:31 बजे से रात 08:13 बजे तक है.

धनतेरस का तीसरा खरीदारी का शुभ मुहूर्त शाम 05:38 बजे से शाम 06:55 बजे तक रहेगा.

Diwali 2024: दिवाली पर सफाई के दौरान इन 5 चीजों का दिखना होता है बेहद शुभ, बनी रहती है मां लक्ष्मी की कृपा!

धनतेरस के दिन ये खरीदें

धनतेरस के दिन सोना, चांदी, कांसा, फूल, तांबा या तांबे से बनी वस्तुओं को ही खरीदें. यह आपके लिए बेहद शुभ साबित होगा. धातु के बर्तन जरूर खरीदे, क्योंकि इस दिन भगवान धन्वंतरि कलश में अमृत लेकर समुद्र तट पर निकले थे, इसलिए इस दिन धातु के बर्तन चढ़ाए जाते हैं.

Dhanteras 2024: धनतेरस पर जरूर करें इन 6 चीजों की खरीददारी, मां लक्ष्मी की बनी रहेगी कृपा!

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/religion/dharm/dhanteras-2024-buy-these-things-on-dhanteras-maa-makshmi-will-be-happy-7348337

Back to top button