Sports – IPL 2025: SRH के इन 3 पूर्व कप्तानों के लिए RCB और CSK के बीच हो सकती है कड़ी टक्कर #INA
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए होने वाली नीलामी में दुनियाभर के बड़े क्रिकेटर्स पर बोली लगेगी. नीलामी में अगले 3 साल के लिए सभी टीमों के पास एक मजबूत यूनिट बनाने का मौका होगा. इसलिए टीमें रणनीति के साथ उतरेंगी. 5 बार की चैंपियन सीएसके और पहला खिताब जीतने की कोशिश कर रही आरसीबी के बीच एसआरएच के इन 3 पूर्व कप्तानों के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. आईए जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में…
एडन मार्कराम
एसआरएच ने 2023 में टीम की कप्तानी करने वाले साउथ अफ्रीका के एडन मार्कराम को रिलीज कर दिया है. मार्कराम टॉप ऑर्डर के अलावा मीडिल ऑर्डर में भी मैच की परिस्थिति के मुताबिक बैटिंग करने में सक्षम हैं. वे एक विश्वस्त बल्लेबाज होने के साथ ही पार्ट टाइम स्पिनर भी हैं. इस वजह से मार्कराम के लिए आरसीबी और सीएसके के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. मार्कराम 2021 से 2024 के बीच 44 मैच में 5 अर्धशतक लगाते हुए 995 रन बनाए हैं.
केन विलियमसन
केन विलियमसन ने 2018 से 2022 तक एसआरएच की कप्तानी की थी. 2018 में उनकी कप्तानी में एसआरएच ने फाइनल भी खेला था लेकिन जीत नहीं पाई थी. 2022 के बाद टीम ने विलियमसन को रिलीज कर दिया था. 2023 और 2024 में वे गुजरात का हिस्सा थे. इस बार जीटी ने उन्हें रिलीज कर दिया है. विलियमसन को पिछले सीजन ज्यादा मौके भी नहीं मिले थे. केन मीडिल ऑर्डर के बेहतरीन बल्लेबाज हैं और लीग में खुद को साबित कर चुके हैं. सीएसके और आरसीबी अपनी मीडिल ऑर्डर को मजबूत करने के लिए विलियमसन पर बड़ा दाव लगा सकती हैं. इस खिलाड़ी ने 2015 से 2024 के बीच 79 मैच में 18 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 2128 रन बनाए हैं.
डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर एसआरएच के सफलतम कप्तान रहे हैं. 2016 में उन्होंने टीम को चैंपियन बनाया था. एसआरएच ने उन्हें 2022 में रिलीज कर दिया था. पिछले सीजन तक वॉर्नर डीसी का हिस्सा रहे थे लेकिन उन्हें अब रिलीज कर दिया गया है. वॉर्नर लीग के सफल कप्तान ही नहीं बल्कि सफलतम सलामी बल्लेबाज हैं. वॉर्नर 2009 से लेकर 2024 तक 184 मैचों में 4 शतक और 62 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 6565 रन बनाए हैं. उनका औसत 40 से उपर का है जबकि स्ट्राइक रेट 140 के करीब है. आरसीबी को फाफ की जगह सलामी बल्लेबाज चाहिए तो सीएसके को अनुभवी खिलाड़ी पसंद हैं. ऐसे में वॉर्नर के लिए दोनों टीमों के बीच कड़ी जंग देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: जोस बटलर के अलावा पिछले सीजन शतक लगाने वाले इन 3 खिलाड़ियों को भी नहीं मिली रिटेंशन
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/rcb-and-csk-can-target-former-srh-captains-david-warner-aiden-markram-and-kane-williamson-in-ipl-2025-mega-auction-7382720