Sports – IPL 2025: अगले सीजन मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाएगा 22 साल का ये खूंखार भारतीय बल्लेबाज, 3 मैच में जड़े 27 छक्के #INA
IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा इन 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. हालांकि ऐसी उम्मीद नहीं थी कि एमआई तिलक वर्मा को रिटेन करेगी, लेकिन टीम ने तिलक वर्मा पर भरोसा जताया. अब Mumbai Indians तिलक को रिटेन कर काफी खुश होगी, क्योंकि उन्होंने टी20 क्रिकेट में लगातार 3 शतक जड़ सनसनी मचा दी है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ जड़ा था लगातार 2 शतक
तिलक वर्मा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में हैदराबाद के लिए तूफानी शतक. इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया है. Tilak Verma ने हैदराबाद के लिए 67 गेंदों पर 151 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और 10 छक्के निकले. इसी के साथ वे मेंस टी20 क्रिकेट में लगातार तीसरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया के लिए लगातार दो शतक जड़े थे. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक पारी में नाबाद 107 रन बनाए थे. वहीं दूसरे मैच में नाबाद 120 रन बनाए. अब डोमेस्टिक क्रिकेट में 151 रन बनाए.
🚨 𝙈𝙞𝙡𝙚𝙨𝙩𝙤𝙣𝙚 𝘼𝙡𝙚𝙧𝙩 🚨
Tilak Varma 🤝 Record-breaking Feat! 🔝 🙌
Congratulations! 👏 👏#TeamIndia | #SMAT pic.twitter.com/4BnLFZzRRf
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 23, 2024
तिलक वर्मा का अब तक ऐसा रहा प्रदर्शन
तिलक वर्मा ने टीम इंडिया के लिए अब तक 20 टी20 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 616 रन बनाए हैं. जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है. इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 4 वनडे मैच भी खेले हैं. अगर आईपीएल की बात करें तो तिलक 38 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 1156 रन बना चुके हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 6 अर्धशतक लगाए हैं. अब देखने वाली बात होगी कि IPL 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए उनका प्रदर्शन कैसा रहता है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन से ठीक पहले पंजाब किंग्स के हुए ऋषभ पंत, टीम ने दिए इतने पैसे की टूट गए पुराने सभी रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन से कुछ घंटे पहले ही श्रेयस अय्यर की हुई KKR में वापसी, टीम ने इतने करोड़ में खरीद चौंकाया
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/tilak-varma-becomes-the-first-ever-player-to-score-3-back-to-back-t20-centuries-mumbai-indians-ipl-2025-7603667