Sports – IPL 2025: मेगा ऑक्शन से ठीक पहले पंजाब किंग्स के हुए ऋषभ पंत, टीम ने दिए इतने पैसे की टूट गए पुराने सभी रिकॉर्ड #INA

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की नीलामी सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होनी है. इसके लिए IPL मैनेजमेंट और सभी 10 टीमों की मैनेजमेंट जेद्दा पहुंच चुकी है. इस बार ऑक्शन में कई रिकॉर्ट टूटने के आसार हैं लेकिन ऑक्शन से पहले ही ऋषभ पंत को लेकर ऐसी खबर आई है जो उनके और पंजाब किंग्स के फैंस की खुशी का कारण बन गई है.

पंत को मिली रिकॉर्ड कीमत 

आईपीएल 2025 के वास्तविक ऑक्शन से पहले मॉक ऑक्शन का आयोजन किया जा रहा है. इससे खिलाड़ियों की ऑक्शन में लगने वाली वैल्यू के संकेत भी मिल रहे हैं. 22 तारीख को हुए मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने 33 करोड़ में ऋषभ पंत को खरीदा. ये वो कीमत है जो वास्तविक ऑक्शन में अबतक कोई खिलाड़ी नहीं पा सका है.

ऐसे मिल रहे संकेत

मॉक ऑक्शन में ऋषभ पंत को पंजाब किंग्स के द्वारा मिली कीमत निश्चित रुप से वास्तविक नहीं है लेकिन संकेत ऐसे मिल रहे हैं कि ऑक्शन में पंजाब किंग्स ऋषभ पंत के लिए सबसे बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपने साथ जोड़ सकती है. दरअसल, रिकी पोटिंग जो पूर्व में दिल्ली कैपिटल्स के कोच थे उनका पंत के साथ बेहद करीबी रिश्ता है. दोनों लंबे समय तक एक साथ काम कर चुके हैं.

अब पोटिंग पंजाब किंग्स के कोच हैं और नए तरीके से टीम बनाने की जिम्मेदारी भी उन्हीं है पर है. ऐसे में 110 करोड़ से भी अधिक राशि के साथ ऑक्शन में उतर रही पंजाब पंत पर सबसे बड़ी बोली लगाने की स्थिति में है और ऐसा हो भी सकता है. यही वजह है कि पंत ने डीसी का साथ भी छोड़ा. 

टूट सकता है रिकॉर्ड

ऋषभ पंत आईपीएल 2025 के लिए होने वाली नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी होने के साथ साथ लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं और मिचेल स्टॉर्क का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. बता दें कि पिछले सीजन केकेआर ने स्टॉर्क को रिकॉर्ड 24.75 करोड़ में खरीदा था.  

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: मेगा ऑक्शन से कुछ घंटे पहले ही श्रेयस अय्यर की हुई KKR में वापसी, टीम ने इतने करोड़ में खरीद चौंकाया

ये भी पढ़ें-   Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल ने Live मैच में मिचेल स्टार्क को दे दी ये नसीहत, शरमा गया कंगारू गेंदबाज

ये भी पढ़ें-   Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल और लाबुशेन के बीच जमकर हुई नोकझोंक, डर के मारे आगे नहीं बढ़ा ऑस्ट्रेलियाई, देखें Video


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/rishabh-pant-sold-to-punjab-kings-for-33-crores-in-mock-auction-ahead-of-ipl-2025-mega-auction-7603603

Back to top button