Sports – IPL 2025: मेगा ऑक्शन से कुछ घंटे पहले ही श्रेयस अय्यर की हुई KKR में वापसी, टीम ने इतने करोड़ में खरीद चौंकाया #INA

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन का आयोजन होने में 24 घंटे से भी कम का समय बचा है. फैंस ये जानने के लिए काफी उत्साहित हैं कि केएल राहुल, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे भारतीय खिलाड़ी आईपीएल 2025 के सीजन में किस टीम से खेलते नजर आएंगे. अब नीलामी से ठीक पहले श्रेयस अय्यर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शतक जड़ दिया. जिसके बाद एक मॉक ऑक्शन में अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने करोड़ों में खरीदा. दरअसल, जियो सिनेमा ने एक मॉक ऑक्शन करवाया है. इसमें केकेआर ने Shreyas Iyer को 21 करोड़ रुपए में खरीदा.

IPL 2025 नीलामी ले पहले शतक जड़ मचाई सनसनी 

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने मुंबई के लिए शानदार शतक जड़ दिया है. उन्होंने महज 47 गेंदों मे अपना शतक किया. इस दौरान उनके बल्ले से 10 छक्के और 10 ही चौके निकलेउन्होंने 299.09 के स्ट्राइक रेट से 55 गेंदों में 126 रन बनाए. उनकी इस पारी ने नीलामी में उनकी कीमत और बढ़ा दी होगी.

अय्यर ने पिछली 4 पारियों में जड़े 2 शतक और एक दोहरा शतक

श्रेयस अय्यर ने मुंबई के लिए एक फर्स्ट क्लास मुकाबले में 142 रन बनाए थे. उनका बल्ला यहीं नहीं रुका. उन्होंने एक मैच में दोहरा शतक भी जड़ा था. श्रेयस ने ओडिशा के खिलाफ एक फर्स्ट क्लास पारी में 233 रन बनाए. इसके बाद अय्यर ने सर्विसेज के खिलाफ 47 रन बनाए थे और अब उनके बल्ले से शतक निकला है. 

नीलामी में DC, PBKS, CSK लगा सकती है बड़ा दांव

आईपीएल 2025 नीलामी से पहले केकेआर ने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया था. अय्यर अब मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनेंगे, जहां कई टीमें उन्हें टारगेट करेगी. IPL 2025 की नीलामी में केएल राहुल (KL Rahul), श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) सभी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. ऐसा माना जा रहा कि अय्यर एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बन सकते हैं. हालांकि CSK और PBKS की नजर भी अय्यर पर रहेगी. वहीं केकेआर भी Shreyas Iyer को अपने साथ जोड़ सकती है, क्योंकि उनके ही कप्तानी में केकेआर पिछले सीजन चैंपियन बनी थी.

यह भी पढ़ें:  Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल ने Live मैच में मिचेल स्टार्क को दे दी ये नसीहत, शरमा गया कंगारू गेंदबाज

यह भी पढ़ें:  Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल और लाबुशेन के बीच जमकर हुई नोकझोंक, डर के मारे आगे नहीं बढ़ा ऑस्ट्रेलियाई, देखें Video

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: केएल राहुल-पंत और अय्यर को भूल जाते अगर ऑक्शन में उतरता 22 साल का ये भारतीय खिलाड़ी, जड़ चुका है 2 शतक


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/shreyas-iyer-sold-to-kkr-in-mock-auction-before-ipl-2025-mega-auction-after-hit-century-in-just-47-balls-7603575

Back to top button