Tach – एंड्रॉयड फोन वाले अब पढ़ने की बजाय सुन पाएंगे इंटरनेट पर पड़ा Text, गूगल ने खुद बताया तरीका
Google Chrome: कहते हैं कि पढ़ना अच्छा होता है, लेकिन अगर आप पढ़ने की बजाय उसी टेक्स्ट को सुनना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब आप इंटरनेट पर मौजूद किसी भी वेब पेज को सुन भी सकते हैं. गूगल क्रोम ने इसी से जुड़ी एक नई अपडेट जारी की है. अब आप अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर किसी भी वेबसाइट को पढ़ने की बजाय सुन सकते हैं. गूगल ने एक नया फीचर रोल आउट किया है, जिसका नाम है ‘लिसन टू द पेज’.
गूगल ने बताया है कि इस फीचर का इस्तेमाल करके आप क्रोम ब्राउजर पर किसी भी वेब पेज को खोल सकते हैं और उसे पढ़ने की बजाय सुन सकते हैं. बता दें कि गूगल ने इस मोड को 12 भाषाओं के लिए जारी किया गया है. इन 12 भाषाओं में अरबी, बंगाली, चाइनीज, अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन, हिंदी, इंडोनेशियन, जापानी. पुर्तगीज, रशियन, और स्पेनिश भाषाएं शामिल हैं. गूगल ने जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक, कोई भी यूजर तब भी सुन सकता है, जबकि उसकी स्क्रीन लॉक हो. मतलब आपने एक पेज को पढ़ने को लिए छोड़ दिया और अपनी स्क्रीन को लॉक कर दिया तो भी आप उसे सुनते रह सकते हैं.
ये भी पढ़ें – धड़ाम से गिरी OnePlus के धांसू 5G फोन की कीमत, 34 हजार वाला अब खरीदें 20 हजार से कम में
किन्हें होगा क्रोम के इस फीचर का फायदा?
और तो और, यूजर ने यदि एक बार लिस्निंग (सुनने) का फीचर ऑन कर दिया तो वह केवल एक पेज ही नहीं, अलग-अलग पेज या टैब्स में जाकर भी सुनना जारी रख सकेगा. इस तरह के फीचर से उन लोगों को काफी सुविधा हो जाएगी, जिन्हें राह चलते आर्टिकल या किताबें पढ़नी पड़ती हैं, क्योंकि एक बार ऑफिस पहुंच गए तो फिर वे कुछ पढ़ नहीं पाएंगे. अब राह चलते लोगों को स्क्रीन में नजरें गड़ाकर चलने की जरूरत नहीं रहेगी.
क्रोम के लिसन टू पेज का इस्तेमाल
-
- अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर गूगल क्रोम खोलें.
- अब उस वेबसाइट पर जाएं, जिसे आप सुनना चाहते हैं.
- टॉप राइट पर More के बटन पर टैप करें.
- इसके बाद ‘लिसन टू दिस पेज’ पर टैप करें.
- बाहर आने के लिए ‘लिसन टू दिस पेज’ पर जाकर Close कर दें.
यह भी बता दें कि यह मोड अभी सभी वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है. जब एक पेज प्लेबैक के लिए उपलब्ध नहीं होगा, तो आपको उस पेज में ‘लिसन टू दिस पेज’ का ऑप्शन दिखेगा ही नहीं.
जिन वेबसाइट पर गूगल क्रोम का यह ऑप्शन काम करेगा, वहां आप काफी चीजें एंजॉय कर सकेत हैं. आप प्ले, पौज, रिवाइंड, और फास्ट फारवर्ड भी कर सकते हैं. आप प्लेबैक स्पीड को घटा-बढ़ा भी सकते हैं. आप अपनी पसंद की आवाज भी सुन पाएंगे. यदि आप टेक्स्ट हाइलाइटिंग और ऑटो स्क्रोल को टर्न ऑफ या फिर ऑन करना चाहें तो वह भी कर सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : June 17, 2024, 13:41 IST
Source link