Tach – गूगल ने भारत को दी खास तरीके से बधाई, सर्च में लिखें ये 2 शब्द और देखें जादू!

नई दिल्ली. भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को 2-1 से हराकर ओलंपिक्स में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. पूरा देश इस मौके पर खुशी से झूम रहा है. दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक गूगल ने भी भारतीयों को इस मौके पर खास तरीसे बधाई दी है. अगर आप गूगल सर्च में जाकर Hockey India या India Hockey लिखते हैं तो आप देखेंगे कि एक ब्रांज मेडल उड़ता हुआ स्क्रीन में नीचे से ऊपर की ओर जाएगा. उड़ते हुए ब्रॉन्ज मेडल के साथ आप यह लिखा देख सकते हैं कि भारत ने मेन्स हॉकी में ब्रॉन्ज मेडल जीता

साथ ही एक फूलों को गुलदस्ता भी वहां आपको दिखेगा जिस पर क्लिक कर के आप भारतीयों टीम को बधाई दे सकते हैं.

आपको बता दें कि भारत ने आज शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए स्पेन को मिली एक गोल की बढ़त की दूसरे क्वार्टर में बराबरी कर ली. हाफ टाइम में स्कोर 1-1 पर पहुंच गया था. इसके बाद तीसरे क्वार्टर में भारत ने दूसरा गोल दागकर बढ़त बना ली. भारत ने भले ही इसके बाद कोई गोल नहीं दागा लेकिन स्पेन को भी आगे गोल करने से रोक दिया.

आज के मैच में हीरे रहे भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह. उन्होंने ही आज के दोनों गोल दागे. वह टीम में डिफेंडर के तौर पर खेलते हैं और उनकी अगुआई में भारत ने इतिहास दोहरा दिया है. उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ड्रैग फ़्लिकर में से एक माना जाता है. कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जाता है कि वह भारत के सबसे अमीर हॉकी प्लेयर्स में से एक हैं. उनकी अनुमानित संपत्ति करीब 42 करोड़ रुपये है.

FIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 20:01 IST


Source link

Back to top button