Tach – 2 मिनट में मैगी और 4 मिनट में 100% चार्ज होगा फोन, इस कंपनी ने कर दिया खास ‘यंत्र’ को लाने का ऐलान

फोन की चार्जिंग को लेकर कई लोगों को बहुत चिंता रहती है. कुछ लोगों का काम फोन पर इतना रहता है कि हर थोड़ी-थोड़ी देर पर उन्हें फोन को चार्ज करना पड़ता है. इससे कई लोगें के काम में रुकावट भी आती है. लेकिन जल्द ऐसी चार्जिंग तकनीक आ रही है जिससे सिर्फ 4 मिनट में फोन फुल चार्ज मिलेगा. दरअसल Realme ने कंफर्म कर दिया है कि आने वाले समय में उसके फोन में 320W चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी जाएगी. हालांकि फिलहाल कंपनी ने ये नहीं बताया है कि कौन से फोन में ये सुविधा मिलेगी, लेकिन लगभग 4 मिनट में बैटरी के 0 से 100% तक चार्ज होने की बात सामने आई है.

पिछले कुछ सालों में फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को बिगड़ते हुए देखा गया है, और रियलमी और शाओमी ने पूरी ताकत दिखा दी कि तकनीक कितनी तेज हो सकती है.

ये भी पढ़ें- घर पर इन कामों में यूज किया जा सकता है AC से टपकने वाला पानी, फायदे जानकर तुरंत भरने लेंगे बाल्टी

रियलमी ने पहले अपने GT सीरीज़ के फोन को 240W चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया है, जबकि Redmi ने अपनी 300W टेक्नोलॉजी की पेशकश की है, जिसे उसने अभी तक किसी डिवाइस के साथ लॉन्च नहीं किया है. इस हफ्ते रियलमी ने बता दिया है कि वह 320W चार्जिंग लाने की प्लानिंग कर रही है.

रियलमी ने अपनी मौजूदा 240W चार्जिंग यूनिट का इस्तेमाल किया है और 320W चार्जिंग स्पीड का सपोर्ट करने के लिए अपनी पावर बढ़ा दी है और ऐसा कंपनी ने एडैप्टर के साइज़ को बढ़ाए बिना किया है.

ये भी पढ़ें- उमस खत्म करने के लिए AC में मिलता है सीक्रेट बटन, खास बारिश में आता है काम, डबल स्पीड से बढ़ती है ठंडक

रियलमी के चार्जर में दो USB-C पोर्ट हैं जो रियलमी फोन के लिए 150W तक चार्जिंग स्पीड को सपोर्ट कर सकते हैं, जबकि दूसरे पोर्ट का इस्तेमाल लैपटॉप और दूसरे गैजेट्स के लिए 65W पर चार्ज करने के लिए किया जा सकता है.

रियलमी के डेमो वीडियो में उन्हें 320W एडैप्टर का इस्तेमाल करके 4,420mAh बैटरी वाले फोन को चार्ज करते हुए दिखाया गया है और उन्होंने इसे चार मिनट और 30 सेकंड में पूरी तरह से चार्ज कर दिया है. शाओमी की 300W चार्जिंग तकनीक को 4,100mAh बैटरी के साथ डिवाइस को चार्ज करने में लगभग 5 मिनट का समय लगा.


Source link

Back to top button