Tach – iPhone 16 को लेकर बढ़ रही है हलचल, पता चला कैसा होगा कैमरा, सामने आई खास फीचर की डिटेल

ऐपल के आईफोन 16 का इंतजार काफी समय से किया जा रहा है, और अब ऐसा कहा जा रहा है कि नए आईफोन को सितंबर में कभी भी पेश किया जा सकता है. वैसे तो ऐपल के नए आईफोन हमेशा सितंबर के दूसरे हफ्ते में ही लॉन्च होते हैं, इसलिए ऐसा हो सकता है कि इस बार भी नए आईफोन अगले महीने आएंगे. बता दें कि सोशल मीडिया पर चल रहे पोस्टर में ये भी सामने आया है कि नए ऐपल आईफोन को 10 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. आईफोन 16 को लेकर कई अफवाहें सामने आ रही हैं, और इस बीच आईफोन 16 और 16 प्लस के कैमरा फीचर्स भी सामने आए हैं.

ऐपल इनसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 16 और iPhone 16 Plus पिछले साल की तरह ही कैमरा सेटअप के साथ आएंगे. इसमें f/1.6 अपर्चर और 2x ऑप्टिकल टेलीफोटो ज़ूम के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर और एक अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस शामिल होगा जो 0.5x पर फोटो क्लिक कर सकेगा.

ये भी पढ़ें- घर पर इन कामों में यूज किया जा सकता है AC से टपकने वाला पानी, फायदे जानकर तुरंत भर लेंगे बाल्टी

फोन कैमरा में अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर को आईफोन 15 पर f/2.4 के बजाय f/2.2 के अपर्चर के साथ थोड़ा अपग्रेड मिल सकता है, जिसका मतलब है कि नए आईफोन सेंसर कैमरे को ज्यादा रोशनी दे सकते हैं और इसकी वजह से अंधेरे वाली जगह पर भी बेहतरीन फोटो क्लिक होने की उम्मीद की जा रही है.

इसके अलावा रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि iPhone 16 और iPhone 16 Plus को पहली बार मैक्रो फोटोग्राफी सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- बारिश के मौसम में कभी-कभी चला रहे हैं AC तो गांठ बांध लें ये 3 नुस्खा, नहीं तो जल्दी होगा खराब!

ऐपल ने एक्शन बटन को पहले iPhone 15 Pro और Pro Max के लिए ही पेश किया था लेकिन अब ऐसा कहा जा रहा है कि इसे iPhone 16 और iPhone 16 Plus में दिया जाएगा. इसके अलावा ये भी पता चला है कि  ऐपल आने वाले सभी 16 सीरीज़ मॉडल के लिए एक नए कैप्चर बटन पर भी काम कर रहा है, जो यूज़र्स को तुरंत फोटो और वीडियो लेने में मदद करेगा.


Source link

Back to top button