Tach – किसी से कम नहीं BSNL, ₹184 के प्लान में दे रहा इतना कुछ कि खिंचे चले आए ग्राहक, जानिए आपको कितना फायदा

टेलीकॉम कंपनियों के बीच लगातार नए प्लान को लेकर टक्कर रहती है. हर कंपनी ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से बढ़ कर एक प्लान पेश करती है. हर ग्राहक रिचार्ज कराते समय सस्ते प्लान की तलाश में रहता है. ताकि पैसे भी बच जाएं और बेनिफिट भी ज्यादा मिल जाए. इसी बीच हम आपको सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के प्लान के बारे में बता रहे हैं. बीएसएनएल अपने ग्राहकों के लिए कई सस्ते और अच्छे फायदे वाले प्लान पेश करती है, ताकि लोग अपने हिसाब से रिचार्ज कर सके.

इसी तरह कंपनी एक 184 रुपये का रिचार्ज प्लान भी ऑफर करती है, जिसमें कई बेनिफिट देने का वादा किया जाता है. आइए जानते हैं बीएसएनएल के इस 184 रुपये वाले प्लान में क्या फायदा मिलता है.

ये भी पढ़ें- वॉट्सऐप पर किसने कर दिया है आपको ब्लॉक, पल भर में चलता है पता, 90% लोगों को नहीं समझ आते ये संकेत

बीएसएनल के इस किफायती रिचार्ज प्लान की कीमत 184 रुपये है और ग्राहकों को इस प्लान के साथ 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का फायदा दिया जाता है. यानी कि एक बार जब आप 200 रुपये से कम दाम वाला ये प्लान खरीद लेंगे तो पूरे एक महीने की फुर्सत हो जाएगी

इस 184 रुपये वाले प्लान में हर दिन 100 SMS का फायदा भी दिया जाता है. इसके अलावा, ये रिचार्ज प्लान 28 दिनों के लिए हर दिन 1GB हाई-स्पीड डेटा देता है. अडिशनल बेनिफिट के तौर पर इस रिचार्ज प्लान के साथ ग्राहकों को फ्री बीएसएनएल ट्यून्स का फायदा भी मिल जाएगा. अगर किसी को कम दाम में एक महीने की वैलिडिटी वाला प्लान चाहिए तो ये पैक उसके काम आ सकता है.

ये भी पढ़ें- गाड़ी में बैठ कर आती है उल्टी तो फोन की इस सेटिंग को करना होगा ऑन, नहीं होगी थोड़ी भी परेशानी!

118 रुपये वाले प्लान में भी बहुत कुछ
दूसरी तरह कंपनी के बाकी किफायती प्लान पर नजर डालें तो BSNL की लिस्ट में 118 रुपये का भी प्लान है. इस प्लान की वैलिडिटी 20 दिनों की है. ग्राहकों को इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग का फायदा दिया जाता है.

इसके अलावा प्लान में ग्राहक 10GB के हाई-स्पीड डेटा का फायदा भी उठा सकते हैं. प्लान की सबसे खास बात ये है कि इसमें हार्डी गेम्स, एरिना गेम्स, गेमिओन एस्ट्रोटेल, गेमियम, जिंग म्यूजिक और WOW इंटरटेनमेंट का बेनिफिट भी दिया जाता है.


Source link

Back to top button