Technology, Jio Down: पूरे देश में ठप पड़ी रिलायंस जियो की सर्विसेज, किसी को नहीं मिल रहा नेटवर्क — INA

रिलायंस जियो की सर्विसेज एक बार फिर से देश के कई हिस्सों में ठप पड़ गई है। इसकी शुरुआत आज यानी 17 सितंबर को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से हुई और अब देश के तमाम शहरों में जियो डाउन है।  इससे पहले मई और जून 2024 में भी जियो की सेवाएं मुंबई में ठप हुई थीं। जियो डाउन होने को लेकर यूजर्स लगातार सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे हैं लेकिन कंपनी की ओर से अभी तक कोई ठोस समाधान और आश्वासन नहीं मिला है।


सोशल मीडिया पर यूजर्स का दावा है कि पूरे मुंबई में जियो की सेवाएं ठप हैं। कई घंटों से नेटवर्क की समस्या है। कई यूजर्स ने ब्रॉडबैंड सर्विस को लेकर भी शिकायत की है। आउटेज को ट्रैक करने वाले downdetector ने भी जियो के आउटेज की पुष्टि की है। वहीं downdetector के मैप के मुताबिक नई दिल्ली, लखनऊ, नागपुर, कट्टक, हैदराबाद, चेन्नई, पटना, अहमदाबाद, कोलकाता, गुवाहाटी जैसे शहरों में भी ठप पड़ी है।


downdetector पर महज 1 घंटे में करीब 10 हजार से अधिक लोगों ने शिकायतें की हैं। इस साइट पर 67 फीसदी लोगों ने नो सिग्नल, 20 फीसदी ने मोबाइल इंटरनेट और 14 फीसदी ने जियो फाइबर को लेकर शिकायत की है।
 



Source link

Back to top button