Tach – iPhone 13 पर इतनी बड़ी छूट पहले कभी मिली नहीं, घर ला सकेंगे मात्र 39,999 रुपये में, जानिए डील
ऐपल का आईफोन खरीदने का मन किसका नहीं करता होगा, लेकिन महंगी कीमत की वजह से हर कोई इसे नहीं ले पाता है. मगर अमेज़न के जरिए इसे खरीदना मुमकिन हो सकता है. दरअसल अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2024 डेट का ऐलान हो गया है. सेल की शुरुआत 27 सितंबर को होगी. अमेज़न ने सेल पेज पर इस बात की जानकारी भी दी है कि यहां से खरीदारी करने पर अगर SBI बैंक कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 10% की इंस्टेंट छूट मिल जाएगी. सेल में हर कैटेगरी के सामान पर कोई न कोई डिस्काउंट तो जरूर मिल जाएगा. सेल के दौरान ग्राहक होम अप्लायंसेज, किचन, लैपटॉप, स्मार्टफोन, टैबलेट, वियरेबल्स,अप्लायंसेज, फैशन, ब्यूटी जैसे सेक्शन से सस्ते में खरीदारी कर सकेंगे.
अमेज़न सेल टीज़र के मुताबिक मोबाइल सेक्शन पेज पर वनप्लस 12R, रेडमी 13C, सैमसंग गैलेक्सी M35 5G, वनप्लस नॉर्ड CE4 लाइट, शोओमी 14 Civi, सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा, मोटोरोला रेज़र अल्ट्रा, iQOO Z9s जैसे फोन लिस्ट किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- फोन स्पीकर की धीमी हो गई है आवाज़ तो बिना सर्विस सेंटर जाए हो जाएगी एकदम तेज, नहीं लगेगा एक पैसा
डील अभी पूरी तरह से सामने नहीं आई है लेकिन 5G फोन की शुरुआत 8,999 रुपये से शुरू होगी. इसके अलावा, 24 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन दिया जाएगा और मोबाइल एक्सेसरीज 89 रुपये से शुरू होंगी.
अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2024 के दौरान, सैमसंग गैलेक्सी टैब S9 FE और iPhone iPad 10वीं पीढ़ी 30,000 रुपये से कम में उपलब्ध होंगे.
काफी सस्ते में मिलेगा iPhone 13
खास बात ये है कि सेल में Apple iPhone 13 को 45,999 रुपये में लिस्ट किया जाएगा, जो कि एक बेस्ट डील साबित हो सकती है. ग्राहक यहां से SBI बैंक कार्ड से 2,500 रुपये की छूट प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- बारिश हो या सर्दी, मिनट भर में बिलकुल धूप जैसे कपड़े सुखा देगी ये छोटी सी मशीन, मामूली है दाम
इसके अलावा फोन पर एक्सचेंज बोनस भी दिया जाएगा, जिसके तहत 3,500 रुपये की बचत की जा सकेगी. इन सभी ऑफर को अगर मिला लिया जाए तो आखिर में ये आईफोन आपको 39,999 रुपये में मिल जाएगा.
मोबाइल पेज से पता चला है कि 20 सितंबर को 3 बजे से 4 बजे के बीच कंपनी कुछ बड़ी डील्स का खुलासा करेगा. बता दें कि सेल के दौरान लैपटॉप, कैमरा, पेरिफेरल्स और स्पीकर/साउंडबार जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम को भी सस्ते में उपलब्ध कराया जाएगा.
FIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 13:56 IST
Source link