Technology, Instagram: इंस्टाग्राम ने निजता-पैरेंट्स कंट्रोल जैसी सुविधा को किया मजबूत; किशोरों की सुरक्षा के लिए उठाए कदम — INA
किशोरों की सुरक्षा को देखते हुए मेटा प्लेटफॉर्म्स ने 18 वर्ष से कम उम्र के उपयोगकर्ताओं के इंस्टाग्राम खातों की निजता और अभिभावकीय नियंत्रण (पैरेंट्स कंट्रोल) को और मजबूत कर दिया है। कंपनी ने कहा, मेटा सभी किशोर खातों (टीन अकाउंट्स) को डिफॉल्ट रूप से निजी खातों में पोर्ट कर देगा। ऐसे खातों के उपयोगकर्ताओं को केवल उन्हीं खातों से संदेश भेजे जा सकेंगे और टैग किए जा सकेंगे, जिन्हें वे फॉलो करते हैं या जिनसे वे पहले से जुड़े हुए हैं।
यही नहीं सेटिंग में जाकर संवेदनशील सामग्री को अब सर्वाधिक प्रतिबंधात्मक के तौर पर सेट किया जा सकेगा। 16 वर्ष से कम आयु के उपयोगकर्ता केवल माता-पिता की अनुमति से ही डिफॉल्ट सेटिंग बदल पाएंगे। माता-पिता को अपने बच्चों के व्यवहार पर नजर रखने के लिए ऐप का उपयोग सीमित करने का विकल्प भी मिलेगा। ताजा अपडेट के तहत, 18 साल से कम उम्र के इंस्टाग्राम उपयोगकर्ताओं को हर दिन 60 मिनट के बाद ऐप बंद करने के लिए सूचित किया जाएगा।
बता दें कि कई अध्ययनों में पाया गया है कि सोशल मीडिया के अत्यधिक इस्तेमाल से किशोर अवसाद और चिंता के उच्च स्तर को प्राप्त हो रहे हैं। मेटा, बाइटडांस के टिकटॉक और गूगल के यूट्यूब पर पहले से ही बच्चों और स्कूलों की ओर से सोशल मीडिया की लत लगने वाली प्रकृति के बारे में सैकड़ों मुकदमे दर्ज हैं।
मेटा पर अमेरिका के 33 राज्यों ने दर्ज कराया था मुकदमा
गत वर्ष कैलिफोर्निया और न्यूयॉर्क सहित 33 अमेरिकी राज्यों ने मेटा पर अपने प्लेटफॉर्म के खतरों के बारे में जनता को गुमराह करने के लिए मुकदमा लगाया था। राज्यों का आरोप था कि फेसबुक, इंस्टाग्राम और टिकटॉक 13 वर्ष के उपयोगकर्ताओं को भी साइन अप करने की अनुमति देते हैं।