Technology, WhatsApp Update: आ रहा है ऐसा फीचर्स कि स्कैमर्स हो जाएंगे परेशान, मेटा ने की बड़ी तैयारी — INA

मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp में एक बड़ा फीचर आने वाला है। इस फीचर के आने के बाद WhatsApp यूजर्स स्कैम से काफी हद तक बचे रहेंगे। दरअसल WhatsApp एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिसके आने के बाद अनजान नंबर से आने वाली कॉल ऑटोमैटिक ब्लॉक हो जाएंगी।

फिलहाल WhatsApp के इस फीचर की बीटा टेस्टिंग हो रही है और जल्द ही इसे सभी के लिए जारी किया जाएगा। नए फीचर को WhatsApp के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.24.20.16 पर देखा गया है।

कहा जा रहा है कि नए अपडेट के बाद यूजर्स के पास एक ऑप्शन होगा जिसकी मदद से वे अनजान नंबर से आने वाले कॉल या मैसेज को ब्लॉक कर सकेंगे। एप की सेटिंग बदलने के बाद अनजान नंबर से आने वाले मैसेज और कॉल अपने आप ब्लॉक हो जाएंगे। 

यदि आप भी बीटा यूजर हैं जो Settings > Privacy > Advanced > Block unknown account messages चेक कर सकते हैं। WhatsApp की यह प्लानिंग स्पैम और स्कैम को रोकने के लिए है। 

Source link

Back to top button