Tach – सर्दी शुरू, घर में नहीं है गीजर तो ले आएं 35 सेंटीमीटर का ये सस्ता-सा उपकरण, फिर गर्म पानी की चिंता खत्म
नई दिल्ली. सर्दी का मौसम दस्तक दे चुका है. ऐसे में कई लोगों ने तो गर्म पानी से नहाना शुरू भी कर दिया होगा. जिन्होंने अभी तक गर्म पानी का इस्तेमाल शुरू नहीं किया है, उन्हें भी जल्दी ही करना पड़ेगा, क्योंकि उत्तर भारत की ठंड जबरदस्त और हड्डियां कंपा देने वाली होती है. बहुत से लोगों के घरों में तो ज्यादातर गीजर लगा होता है, जिससे पानी गर्म हो जाता है, लेकिन बहुत से लोगों के घरों में गीजर की व्यवस्था नहीं होती. यदि आपके घर में गीजर नहीं है तो आप इस रॉड का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह कोई आम या लोकल रॉड नहीं है, बल्कि एक अच्छी कंपनी की है. सबसे बड़ी बात है कि इसमें सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है.
आमतौर पर लोग पानी गर्म करने के लिए लोकल इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन वह खतरनाक हो सकती है. दूसरा, इस बात की कोई गारंटी नहीं होती कि वह कितने दिन तक चलेगी अथवा पानी गर्म करेगी. बड़ी और नामी कंपनी हैवल्स (Havells) ने हाल ही में ऐसी रॉड बाजार में उतारी है, जो सेफ्टी भी पूरी देती है और पानी भी गर्म करेगी. 1500 वॉट का ये इमर्शन हीटर कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है. बड़ी बात यह भी है कि कंपनी ने इस पर दो साल की वारंटी भी दी है.
हैवल्स प्लास्टिक जेला 1500 वॉट के फीचर
यह भारत की पहली इमर्शन रॉड है, जो ऑटो कट ऑफ फीचर के साथ आती है. इसमें तीन तरह के टंपरेचर मोड भी दिए हैं, जिन्हें आप अपनी आवश्यकता के हिसाब से सेट कर सकते हैं – लो (Low), मीडियम (Medium), और हाई (High). यदि आपको तेजी से पानी गर्म करना तो हाई पर चलाएं और धीमे और कम पानी गर्म करना है तो आप लो (Low) पर चला सकते हैं.
इस रॉड में एक विशेषता यह भी है कि इसके हीटिंग एलीमेंट पर निकल (Nickel) प्लेटिंग के साथ-साथ एक प्रोटेक्शन कवर दिया गया है. स्मार्ट स्विच मिलेगा, ताकि आप बिना घबराए रॉड का इस्तेमाल कर पाएं. ज्यादा पावर खाने वाले उपकरणों के लिए तीन पिन वाला प्लग सबसे अच्छा होता है. इस उपकरण में भी आपको 3 पिन प्लग मिलता है. प्लास्टिक का कवर जब तक खुलेगा नहीं, तब तक यह रॉड ऑन नहीं हो सकती है.
अमेजन पर इस रॉड की कीमत 1,950 रुपये है. फिलहाल इस पर 33 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद यह 1,299 रुपये में ली जा सकती है. इसकी लेंथ 34.7 सेंटीमीटर है.
FIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 17:31 IST
Source link