Technology, AI Boss: CEO को भी रिप्लेस करेंगे एआई, भविष्य में बॉस भी होंगे एआई, इस प्रयोग ने सभी को चौंका दिया — INA
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आज हर क्षेत्र में काम कर रहा है। एआई को लेकर शुरू से ही कहा जा रहा है कि नौकरी के क्षेत्र में यह इंसानों की जरूरत को खत्म करेगा। सबसे पहले इससे कस्टमर केयर का क्षेत्र प्रभावित हुआ है। कई कंपनियों ने कस्टमर केयर एक्जिक्यूटिव की नौकरी को 50 फीसदी तक खत्म कर दिए हैं। अब एक ऐसी रिपोर्ट आई है जिसने सभी लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या भविष्य में कंपनियों के सीईओ की नौकरी भी एआई खत्म कर देंगे।
पैनासोनिक ने अपने संस्थापक कोनसुके मात्सुशिता का एआई क्लोन बनाया
लोगों को मिलेगी ट्रेनिंग
तो भविष्य में सीईओ और फाउंडर्स की जगह ले लेंगे एआई