सांती पुल से ममता डिग्री कॉलेज के समीप कुंभ से स्नान कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी टूरिस्ट बस गिरी खाई में
![सांती पुल से ममता डिग्री कॉलेज के समीप कुंभ से स्नान कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी टूरिस्ट बस गिरी खाई में सांती पुल से ममता डिग्री कॉलेज के समीप कुंभ से स्नान कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी टूरिस्ट बस गिरी खाई में](/wp-content/uploads/2025/02/vlcsnap-2025-02-11-19h39m58s897.webp)
रामगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत सांती पुल से ममता डिग्री कॉलेज के समीप कुंभ से स्नान कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी टूरिस्ट बस गिरी खाई में एक वृद्ध महिला की मौके पर हुई मौत
फिरोजाबाद में उसे समय चीख पुकार मच गई जब एक टूरिस्ट बस श्रद्धालुओं को कुंभ का स्नान करके लौट रही थी इस बीच में जनपद फिरोजाबाद में स्थित नए हाईवे सांती मंदिर फूल ममता डिग्री कॉलेज के बीच में असंतुलित हो कर खाई में जा गिरी जिस से जिस में एक वृद्ध महिला 68 वर्षीय शांति देवी पत्नी रामस्वरूप की मौके पर मौत हो गई करीबन एक दर्जन से अधिक लोग हुए हैं घायल यह घटना उसे समय हुई जब श्रद्धालुओं की टूरिस्ट बस कुंभ से स्नान करके लौट रही थी मथुरा की तरफ जा रही थी उसी समय हुई यह दुर्घटना जानकारी मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुंची थाना रामगढ़ पुलिस थाना प्रभारी रामगढ़ ने सीयूजी नंबर पर पता लगाया की पांच लोग घायल हुए हैं बाकी फिलहाल मृतक के सबको पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया है बाकी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है लोग दूसरे वाहन के माध्यम से अपने घर निकल गए