सूरजकुंड मेले को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी:7 से 23 फरवरी तक भारी वाहनों की एंट्री बैन; 10 जगह पार्किंग की व्यवस्था- INA NEWS

फरीदाबाद में 7 फरवरी से शुरू हो रहे 38वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय क्राफ्ट मेले को लेकर पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। मेला 23 फरवरी तक चलेगा और इसमें देश-विदेश से लाखों लोगों के आने की संभावना है। मेले में आने वाले लोगों के वाहनों की पार्किंग के लिए 10 जगह तय की गई है। डीसीपी जसलीन कौर के अनुसार, मेले के दौरान सुबह 7 बजे से रात 12 बजे तक कई मार्गों पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इनमें पाली से सूटिंग रेंज, अनखीर से सूरजकुंड, NHPC से सूरजकुंड और प्रह्लादपुर दिल्ली बॉर्डर से सूरजकुंड तक के मार्ग शामिल हैं। केवल आवश्यक सामग्री जैसे फल, सब्जी, दूध और दवाइयों को ले जाने वाले वाहनों को ही इन मार्गों पर जाने की अनुमति होगी। उन्होंने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए ऑप्शनल मार्ग भी निर्धारित किए गए हैं। गुरुग्राम से आने वाले वाहन चालकों को सलाह दी गई है कि वे पाली चौक से MVN चौक की बजाय सैनिक कॉलोनी मोड होते हुए अनखीर चौक से बडखल के रास्ते दिल्ली की ओर जाएं। मेले में आने वाले आगंतुकों की सुविधा के लिए 10 अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वाहनों के लिए ये रास्ते किए तय इन स्थानों पर रहेगी पार्किंग स्थल की जगह 1.ईरोज सिटी (पार्किंग ड्यूटी) 2.हेलीपेड पार्किग शूटिंग रेंज मर्ज रोड 3.नजदीक क्लासिक गार्डन पार्किंग 4.जंगल फाल पार्किंग 5.होटल विवेन्ता ताज के सामने पार्किंग 6.राधा स्वामी सत्संग स्थल पार्किग 7.होटल गोल्ड पिंच के सामने पार्किंग 8.राधा स्वामी संतसंग स्थल के सामने नगर निगम की जमीन पर पार्किंग 9.लेक वुड सिटी पार्किंग 10.रोडी केसर स्टॉक पार्किंग
Source link
यह पोस्ट सबसे पहले भस्कर डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने भस्कर डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है |