छत्तीसगढ़ के बालोद में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर से कार सवार 6 लोगों की मौत #INA

Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ में रविवार देर रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. हादसा बालोद जिले में हुआ. जहां एक ट्रक ने एक एसयूवी कार को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 7 लोग घायल हुई हैं. जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.

देर रात हुआ हादसा

पुलिस ने हादसे की जानकारी देते हुए कहा कि यह दुर्घटना रविवार देर रात डौंडी थाना क्षेत्र में हुई. जहां जनपद के गुंडरदेही इलाके में रहने वाले कुछ लोग एक पारिवारिक समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि, कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर से टक्कर हो गई. जिसमें एसयूवी के परखच्चे उड़ गए. कार में कुल 13 लोग सवार थे. इनमें से छह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

ये भी पढ़ें: बड़ा फैसला! करोड़ों किसानों को मिला तगड़ा न्यू ईयर गिफ्ट, अब PM Kisan Yojana के तहत मिलेंगे 8000 रुपए! फाइल हुई तैयार

मरने वालों में 4 महिलाएं और 1 बच्चा शामिल

हादसे में मरने वालों की पहचान दुरपत प्रजापति (30), सुमित्रा बाई कुंभकार (50), मनीषा कुंभकार (35), सगुन बाई कुंभकार (50)  इमला बाई (55)  और जिग्नेश कुंभकार (7) के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन देने जा रहे हैं भारत को बड़ा तोहफा, अगले साल से कर सकेंगे बिना बीजा के यात्रा!

घायलों को राजनांदगांव जिला अस्पताल किया गया रेफर

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, हादसे में घायल हुईं पांच महिलाओं और एक बच्चे समेत सभी सात लोगों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत को देखते हुए राजनांदगांव जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया. फिलहाल पुलिस ने हादसे की रिपोर्ट दर्ज कर ली है. उसके बाद आगे की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: कभी टीम इंडिया की शान हुआ करता था जो खिलाड़ी, अब बनेगा KKR का कप्तान



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News