National-कैंसर का इलाज, सस्ती दवाओं से लेकर 'डेकेयर' तक…हेल्थ सेक्टर को बजट में क्या मिला, जानें यहां – #INA
Custom Duty on Cancer Medicine: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में देश का आम बजट 2025 लोकसभा में पेश कर दिया है। एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार आठवीं बार देश के आम बजट किया। वहीं संसद में पेश किए गए बजट में वित्त मंत्री ने हेल्थ सेक्टर को लेकर काफी कुछ ऐलान किया है। हेल्थ सेक्टर को लेकर बजट में मोदी सरकार का फोकस कैंसर पर ज्यादा रहा। बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 36 जीवन रक्षक दवाओं पर पूरी तरह से ड्यूटी टैक्स खत्म कर दिया जाएगा। सभी सरकारी अस्पतालों में कैंसर डे केयर सेंटर बनाए जाएंगे। कैंसर के इलाज की दवाएं सस्ती होंगी। 6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी 5 फीसदी कर दी जाएगी।
कैंसर की दवाएं सस्ती
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को बजट 2025-26 में स्वास्थ्य को लेकर अहम घोषणा की है। बजट 2025 में सरकार ने अहम ऐलान करते हुए कैंसर समेत गंभीर बीमारियों में इस्तेमाल होने वाली 36 दवाओं पर कस्टम ड्यूटी को पूरी तरह से खत्म कर दिया है। ऐसे में अब इन दवाओं के दाम कम हो जाएंगे। बजट में सरकार ने ऐलान किया कि, अगले फाइनेंशिल ईयर 2025-26 में 200 कैंसर सेंटर की स्थापना की जाएगी। पिछले कुछ सालों में कैंसर के मामले में तेजी के साथ इजाफा हुआ है। जिसको देखते हुए सरकार ने अब यह बड़ा फैसला किया है।
#UnionBudget2025 | Finance Minister Nirmala Sitharaman says, “Those suffering from Cancer, chronic or other severe diseases; I propose to add 36 life-saving drugs and medicines to the list of medicines fully exempted from basic customs duty.” pic.twitter.com/YBjfk1BPKV
— ANI (@ANI) February 1, 2025
ये तीन दवाओं के दाम हुए थे कम
केंद्रीय वित्त मंत्री ने अपनी स्पीच में कहा कि हर एक जिला अस्पताल में कैंसल का ईलाज करवाया जा सकेगा। सरकार की तरफ से अगले वित्त वर्ष में 200 कैंसर सेंटर बनाए जाएंगे। इसके अलावा, बजट में वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार अगले 3 सालों में सभी जिला अस्पतालों में ‘डेकेयर’ कैंसर केंद्रों की स्थापना की सुविधा मुहैया कराएगी। बता दें कि फरवरी 2024 में सरकार ने तीन प्रमुख कैंसर दवाओं: ट्रैस्टुजुमैब डेरक्सटेकन, ओसिमर्टिनिब और डुरवालुमैब से जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) में कटौती की थी।
हेल्थ सेक्टर के लिए हुए ये बड़े ऐलान
हेल्थ सेक्टर के लिए बजट में जो बड़े ऐलान किए गए हैं उनमें, भारत में मेडिकल टूरिज्म के लिए आसान वीजा उपलब्ध करवाया जाएगा, कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का इलाज आसान होगा , देश के 200 जिला अस्पतालों में कैंसर डे केयर सेंटर खोले जाएंगे, कैंसर की 36 दवाईयां भी सस्ती होंगी, मेडिकल उपकरण सस्ते होंगे, कई दवाईयों पर टैक्स में छूट मिलेगी, जिससे दवाईयां सस्ती होंगी।
कैंसर का इलाज, सस्ती दवाओं से लेकर 'डेकेयर' तक…हेल्थ सेक्टर को बजट में क्या मिला, जानें यहां
देश दुनियां की खबरें पाने के लिए ग्रुप से जुड़ें,
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
Copyright Disclaimer :-Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
Credit By :-This post was first published on hindi.moneycontrol.com, we have published it via RSS feed courtesy of Source link,