TRP This Week: 'अनुपमा' एक बार फिर नजर आया पहले नंबर पर,'गुम है किसी के प्यार में' की गिरी रेटिंग, जानें टॉप 10 शो की रेटिंग #INA
हर टीवी फैंस को टीआरपी लिस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है. फैंस जानने के लिए बेताब रहते है कि किसकी कहानी आगे चल रही है और उनका फेवरेट शो कौन सी रेटिंग पर चल रहा है. वहीं हर बार की तरह इस बार भी हम आपके सामने टीआरपी लिस्ट लेकर आ गए है. टीआरपी लिस्ट में ‘अनुपमा’ ने एक बार फिर से बाजी मारी है. वहीं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ भी दूसरे नंबर पर अपना दबदबा बरकरार रखे हुए है.
‘अनुपमा’
शो अनुपमा पिछले कुछ सालों से नंबर वन पर बना हुआ है. रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के इस शो ने अपनी पकड़ पहले नंबर पर बना रखी है. वहीं शो ने हाल ही में 15 साल आगे की बड़ी छलांग लगाई है. इस हफ्ते की रेटिंग की बात करें तो शो क रेटिंग 2.4 है.
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’
वहीं शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो अनुपमा को पूरी टक्कर देने के लिए तैयार है. शो ने अपनी पकड़ दूसरे नंबर पर मजबूत कर रखी है. शो की रेटिंग की बात करें तो शो को 2.4 की रेटिंग मिली है. फैंस को अभिरा और रूही की प्रेग्नेसी का ट्विस्ट काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. वहीं अभी जल्द ही शो में लीप आने वाला है. जिसके बाद अभिरा और रूही की गोद भराई दिखाई जाएगी.
‘उड़ने की आशा’
‘उड़ने की आशा’ ने इस हफ्ते तीसरा स्थान हासिल किया है. शो की टीआरपी 2.2 है. फैंस को सचिन और सायली की कमिस्ट्री काफी ज्यादा पसंद आ रही है. जिसकी वजह से शो ने तीसरा स्थान हासिल किया है.
‘एडवोकेट अंजलि अवस्थी’
‘एडवोकेट अंजलि अवस्थी’ शो इस बार चौथे स्थान पर आ गया हैं. शो ने एक बार फिर से टॉप पांच में अपनी जगह बनाई है. शो की रेटिंग की बात करें तो इस हफ्ते की रेटिंग 2.2 है.
‘गुम है किसी के प्यार में’
शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ इस बार दूसरे नंबर से पांचवे नंबर पर आ गया है. फैंस को सावी और रजत की कहानी काफी ज्यादा पसंद आ रही है. शो को इस बार 2.2 की रेटिंग मिली है.
टॉप 10 शो
वहीं इन टॉप 4 शो के अलावा छठे नंबर पर ‘झनक’, सातवे नंबर पर शो ‘मंगल लक्ष्मी’, आठवें नंबर पर ‘मेरा बलम थानेदार’ और नौवें पर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने अपनी पकड़ बनाई हुई है वहीं दसवें नंबर पर ‘परिणीति’ मौजूद है.
ये भी पढ़ें- Sharda Sinha Net Worth: शारदा सिन्हा अपने पीछे छोड़ गईं इतनी संपत्ति, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.