देश – Tulsi Puja Niyam: तो इस वजह से रविवार के दिन तुलसी के पौधे पर नहीं चढ़ाते जल #INA
Tulsi Puja Niyam: शास्त्रों और धार्मिक ग्रंथों में तुलसी माता के पूज्नीय बताया गया है. कुछ स्थानों पर यह मान्यता है कि रविवार को तुलसी माता भगवान विष्णु के लिए व्रत रखती हैं और इस दिन उन्हें जल अर्पित करना उनके व्रत को भंग कर सकता है. वैसे ये आस्था और भावनाओं पर आधारित है. इस बारे में शास्त्रों में जानकारी नहीं मिलती. तुलसी को देवी स्वरूप माना गया है. विष्णु पुराण और स्कंद पुराण जैसे ग्रंथों में तुलसी के महत्व और उनकी पूजा की विधियों का वर्णन है, लेकिन रविवार को जल अर्पित न करने या उनके व्रत से जुड़ी कोई बात पढ़ने के नहीं मिली.
तुलसी के चमत्कारी उपाय
धन लाभ के लिए
तुलसी की मंजरी को लाल रंग के कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें. शुक्रवार को तुलसी के पौधे में थोड़ा सा कच्चा दूध अर्पित करें. हर दिन दीपक जलाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए
तुलसी के पत्तों को पानी में उबालकर घर में छिड़कें. तुलसी के पौधे के आसपास घी का दीपक जलाएं. तुलसी की माला को घर में रखें.
स्वास्थ्य के लिए
रोजाना तुलसी के पत्तों का सेवन करें. तुलसी के चाय का सेवन करें. तुलसी के रस को शहद के साथ मिलाकर सेवन करें. हालांकि किसी भी चीज का सेवन करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लेना अच्छा होता है.
विवाह के लिए
कुमारी कन्याएं तुलसी के पौधे की पूजा करें. तुलसी के पौधे के सामने घी का दीपक जलाएं. शादी में बाधा आ रही है तो आपके विवाह योग जल्द बनेंगे और मनचाह वर मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Year 2025 Astrology: ये है साल 2025 की ज्योतिष गणना, जानें ग्रह गोचर, ग्रहण से लेकर शुभ योग और आपकी राशि पर इसका प्रभाव
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.