बेच दिया गया टूंडला बस स्टैंड: परिवहन निगम अधिकारियों की मिली भगत के चलते टूंडला बस स्टेंड बना अवैध पार्किंग का अड्डा, चांदी के जूते की चमक के चलते परिवहन निगम के अधिकारियों ने हीरालाल कुल्फी वाले को दी बस स्टैंड पर अतिक्रमण करने की जिम्मेदारी, एआरएम के सामने नतमस्तक हुए रोडवेज के उच्च अधिकारी शिकायतों के बाद भी नही होती बेलगाम एआरएम पर कार्यवाही

आगरा। अक्सर विवादों से सुर्खियों मे रहने वाले एआरएम फाउंड्री नगर डिपो दिनेश यादव का टूंडला बस स्टेशन फाउंड्री नगर डिपो आगरा का अवैध पार्किंग वसूली का कारनामा सामने आया है । बस स्टेशन पर बस और यात्री तो कही नहीं दिखते लेकिन बस स्टैंड परिसर मे वर्षों से लगी कुल्फी व कचौड़ी समोसे की दुकान और अवैध पार्किंग मे खड़ी गाड़िया और लोगों की भीड़ जरूर देखी जा सकती है। सूत्रों के अनुसार पिछले दो वर्षो से टूंडला बस स्टेशन पर पार्किंग का ठेका ही नहीं उठा है। अक्सर अपनी अमर्यादित भाषा शैली और दबंगई के चलते एआरएम फाउंड्री नगर डिपो दिनेश यादव आए दिन सुर्खियों मे छाए रहते है अब एआरएम का टूंडला बस स्टैंड परिसर की अवैध पार्किंग और अतिक्रमण वसूली का कारनामा सामने आया। क्षेत्रीय जानता द्वारा कई बार परिवहन निगम अधिकारियों को अवगत कराया है कि बस स्टैंड परिसर मे पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली हो रही है।
टूंडला बस स्टेशन के इंचार्ज से जब इस संबंध मे जानकारी लेनी चाही तो जवाब दिया गया कि यह सब उच्च अधिकारियो के निर्देश पर हो रहा है परिसर मे खड़ी गाड़िया हीरालाल कुल्फी वाले के पास आने वाले ग्राहकों की है। बस स्टेशन में खड़ी कुछ कार स्वामियायो से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि हमसे 50 रुपय प्रति घंटा कि दर से पार्किंग चार्ज लिया जाता है। एआरएम दिनेश यादव से फोन पर सम्पर्क करना चाहा तो उनके द्वारा फोन ही नहीं उठाया गया। क्षेत्रीय लोगों से प्राप्त जानकारी से ज्ञात हुआ कि यह अवैध वसूली वर्ष 2024 से चल रही है परिवहन निगम के उच्च अधिकारियों से हम लोग बहुत शिकायते भी कर चुके है लेकिन आज तक कोई भी कार्यवाही नही हुई है। टूंडला स्टेशन प्रभारी ने पूरा स्टेशन परिसर हीरालाल कुल्फी,भल्ला, टिक्की आदि सामग्री के लिए आवंटित कर दिया है स्टेशन परिसर मे हीरालाल कुल्फी वाले ने भल्ला टिक्की आदि खाने पीने के सामान का ओपन रैस्टोरेन्ट खोल दिया है बस स्टैंड के नाम पर परिसर मे सिर्फ एमएसटी बनती है इसके अलावा अलग-अलग अन्य डिपो से आने वाली बसों की इन और आउट होती ही नही है। पूर्व में यहां पार्किंग का ठेका होता था जब से क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल आगरा आये है उनके द्वारा एक बार भी टूंडला बस स्टैंड का निरीक्षण नहीं किया गया है। टूंडला बस स्टेशन फाउंड्री नगर डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के अधीन है एआरएम दिनेश यादव की हीरालाल कुल्फी वाले को खुली छूट इसलिए भी है कि हीरालाल कुल्फी वाला ठेकेदार है उसके द्वारा वषों से परिवहन निगम के अधिकारियों को भारी भरकम राशि भ्रष्टाचार रुप में खिलाई जाती है। बस स्टैंड परिसर मे अवैध पार्किंग होने के कारण से बसों का आवागमन स्टेशन के अन्दर वर्षों से नहीं हो रहा हैं। एआरएम के द्वारा स्टेशन परिसर मे तीन लिपिक सिर्फ एमएसटी बनाने के लिए तैनात कर रखे हैं,जब की आगरा क्षेत्र के अन्य में स्टेशनो पर एक ही लिपिक कार्य करते हैं सूत्रों के अनुसार यह भ्रष्टाचार का खेल वषों से हो रहा है आखिर क्यों टूंडला बस स्टेशन हीरालाल को वषों से आवंटित है। पार्किंग का ठेका क्यों नहीं उठाया गया हीरालाल ठेकेदार को दो दुकानों को आवंटित किया गया था लेकिन नगर निगम द्वारा उन्हें तोड़ दिया गया था सड़क की तरफ बाहर दुकानों के टूटने के बाद बस स्टेशन परिसर के अन्दर इंचार्ज एवं एआरएम को मोटी रकम देकर अपनी मर्जी से टीन शेड लगाकर ओपन रेस्टोरेंट के रूप मे बनवा दिया हैं। जिस कारण से बसों का स्टेशन में आवागमन नहीं होता है ऑटो,जीप का संचालन अन्दर ही से होते हुए देखा जा सकता है। अब सवाल यह उठता है कि जब टूंडला बस स्टेशन परिसर की पार्किंग का ठेका दो वर्षो से उठा ही नहीं है तो किस के आदेश पर यह अवैध पार्किंग चल रही है हीरालाल कुल्फी वाले को बस स्टैंड परिसर मे टीन शेड डालकर अतिक्रमण करने व अवैध पार्किंग की वसूली किस की शह पर की जा रही है। कयास लगाए जा रहे है कि कही इसमें रोडवेज के आला अधिकारियो की मिलीभगत तो नहीं है जों बस स्टैंड जनता कि सुविधा के लिए बनाया गया है वहां बस तो नहीं है लेकिन अवैध पार्किंग का धंधा खुलेआम जोर शोरो से फल फूल रहा है । परिवहन निगम के अधिकारी दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की बजाए मूकदर्शक बने हुए है। अब देखना यह है कि पिछले दो वर्षों से चल रहे इस अवैध पार्किंग वसूली के खेल मे शामिल दोषियों के खिलाफ आज तक कोई कार्यवाही क्यों नहीं हुई इतनी शिकायतो के बावजूद भी आरएम आगरा बी पी अग्रवाल के द्वारा इस पर क्यों कार्यवाही नही की गई कार्यवाही में क्यों शिथिलता और लापरवाही बरती गई है क्या टूंडला बस स्टैंड आरएम बीपी अग्रवाल के अधिकार क्षेत्र से बाहर है। हमेशा विवादों मे रहने वाले एआरएम फाउंड्री नगर डिपो के दिनेश यादव के खिलाफ कार्यवाही करने से क्यों परिवहन निगम कतरा रहा है। क्या एआरएम के खेल मे परिवहन निगम के उच्च अधिकारी भी शामिल है।

अजीत कुमार कुशवाह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News