सेफ्टी टैंक में गिर कर दो बच्चों की हुई मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा
दुद्धी सोनभद्र।विंढमगंज थाना क्षेत्र के केवाल गांव में मंगलवार की शाम लगभग चार बजे अपने घर के पास बने सेफ्टी टैंक पर दो बच्चे खेल रहे थे। उसी वक्त शौचालय का सेफ़्टी टैंक का पटिया टूट गया। जिससे दोनों बच्चे टैंक में गिर गए। और सेफ्टी टैंक का पटिया टूटने के बाद बच्चों के ऊपर गिर गया। जिससे वे अचेत हो गए। आनन फानन में परिजनों ने इलाज हेतु दोंनो बच्चों को सीएचसी दुद्धी लाया। जहाँ चिकित्सकों ने 5 वर्षीय अंकित पुत्र भगवान दास व 5 वर्षीय शौर्य कुमार पुत्र राधेश्याम दोनों निवासी केवाल को मृत घोषित कर दिया। उक्त घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।बताया जाता है कि परिजनों ने दोनों बालकों के शव को पोस्टमार्टम कराए बिना ही घर ले गए थे। वही घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जहाँ आज बुधवार की दोपहर लगभग 2 बजे के बाद दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। इस ह्रदयविदारक घटना से परिजनों का रोरो कर बुरा हाल है।