फिरोजाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मुठभेड़ में दो कुख्यात हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, अवैध असलहे और चोरी का सामान बरामद

फिरोजाबाद: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सौरभ दीक्षित के नेतृत्व में फिरोजाबाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना सिरसागंज पुलिस टीम ने एक सटीक मुठभेड़ के दौरान दो कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अभियुक्तों देवेश उर्फ दीपू और लोकेश उर्फ रोकी को गिरफ्तार किया है।
ये दोनों अभियुक्त फिरोजाबाद एवं मैनपुरी के विभिन्न थानों में गैंगस्टर एक्ट, चोरी, लूट, जानलेवा हमला, मारपीट और अवैध असलहा रखने जैसी गंभीर धाराओं में करीब तीन दर्जन आपराधिक मुकदमों में वांछित थे।
मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने अभियुक्तगण के कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक चोरी का मोबाइल फोन, दो तमंचा (315 बोर), तीन खोखा कारतूस और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखने और समाज में भयमुक्त वातावरण स्थापित करने की प्रतिबद्धता दोहराई है। फिरोजाबाद पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से स्थानीय जनता में सुरक्षा का विश्वास और भी मजबूत हुआ है।