यूपी- हरदोई में भिड़े दो पक्ष, 7 बाईकों को तोड़ा… छावनी बना गांव; पुलिस तैनात – INA
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में देर रात गांव में हो रही चकबंदी प्रक्रिया के विरोध में दो पक्ष आमने-सामने आ गए. इसमें एक पक्ष चकबंदी चाहता है और दूसरा पक्ष चकबंदी नहीं चाहता है. आपसी विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर के बाहर खड़ी सात बाईकों को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया और इसी दौरान उन्होंने पेट्रोल डालकर बाइकों को आग लगाने की भी कोशिश की. इस पूरे मामले में कुछ लोग घायल भी हुए हैं.
हरदोई के टड़ियावां थाना क्षेत्र के गांव टेनी में चकबंदी प्रक्रिया को लेकर दो पक्षों में अनबन है, जिसमें संजय पाल गांव में चकबंदी करना चाहते हैं. वहीं, दूसरी तरफ अंकुश पाल चकबंदी नहीं करना चाहते हैं. इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल आ रहा है. देर रात संजय पाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंकुश पाल के परिवार पर हमला कर दिया. इस हमले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
7 बाइकों को किया क्षतिग्रस्त
अंकुश पाल ने बताया कि कई राउंड फायरिंग करते हुए संजय पाल और उनके साथियों ने पहले तो पथराव किया है और उसके बाद घर से बाहर खड़ी 7 बाइकों को बड़े हथौड़े और लाठी-डंडों से क्षतिग्रस्त कर दिया. हालांकि, संजय पाल का कहना है कि शुरुआत अंकुश की तरफ से ही की गई थी. घटना के बाद मौके से ज्यादातर लोग फरार हैं. इस पूरे हमले में घर में हमलावरों से घिर हुई एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गांव में कैंप कर रही पुलिस
हरदोई के पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि टेनी गांव में चकबंदी के विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए थे. दोनों पक्षों में पथराव के अलावा एक दूसरे के घरों पर हमला किया गया है. इस पूरे मामले में सात गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई है. गांव में कई थानों की पुलिस का डेप्लॉयमेंट किया गया है. शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए पुलिस कैंप कर रही है. पुलिस पूरे मामले में आवश्यक कानूनी कार्यवाही में जुट गई है.
हरदोई जनपद में चकबंदी प्रक्रिया अक्सर विवादों के घेरे में रहती है. इसको लेकर किसान संगठन धरना प्रदर्शन आदि करते रहते है. इस झगड़े का मुख्य कारण चकबंदी विभाग के अधिकारियों का एक पक्ष की तरफदारी करना भी होता है.
Source link