किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में कट्टा के साथ दो युवक गिरफ्तार
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार ।
बेतिया। श्रीनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता। गुप्त सूचना के आधार पर श्रीनगर थाने की पुलिस ने छापामारी कर एक कट्टा के साथ दो दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गुप्त जानकारी देते हुए एसडीपीओ -2 रजनीकांत प्रियदर्शी ने बताया कि थाना अध्यक्ष संजीव कुमार को गुप्त सूचना मिली कि शेख टोली गांव के दो लड़के कोई बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है।
Table of Contents
सूचना के आलोक में थाना अध्यक्ष द्वारा अवर निरीक्षक अनुज कुमार ओझा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी करने का निर्देश दिया गया। टीम के द्वारा त्वरित छापामारी करते हुए दोनों युवकों को कट्टा के साथ पकड़ा गया उनके मोबाइल से सोशल मीडिया के जरिए दहशत फैलाने की नीयत से बनाई कई वीडियो भी पुलिस के हाथ लगे हैं