देश- जनवरी में उत्तराखंड में लागू होगा यूसीसी… सीएम पुष्कर सिंह धामी का बड़ा ऐलान- #NA
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी.Image Credit source: ANI
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान पर चर्चा के दौरान उत्तराखंड की तरफ से दूसरे बीजेपी शासित राज्यों में यूसीसी को लागू करने की बात कही. ऐसा कहकर उन्होंने बीजेपी के वैचारिक एजेंडे को अमलीजामा पहनाने की रणनीति का खुलासा कर दिया है. साथ ही उन्होंने यह भी बता दिया है कि किस रूट के जरिए यूसीसी पर आगे बढ़ेंगे. इसी बीच उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि जनवरी 2025 से उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू हो जाएगी. आइए जानते हैं, यूसीसी को लेकर मुख्यमंत्री ने और क्या कहा.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, यूसीसी को लागू करने की दिशा में उत्तराखंड बीजेपी शासित राज्यों के लिए एक मॉडल बनकर उभरा है. सीएम धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने उत्तराखंड राज्य को यूसीसी लागू करने के लिए मार्गदर्शन दिया. यूसीसी लागू करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य बनने वाला है.
2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने वादा किया था
पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने वादा किया था कि उत्तराखंड में सरकार बनी तो यूसीसी को लागू करेंगे. जनवरी 2025 से उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू हो जाएगी. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उत्तराखंड आजादी के बाद समान नागरिक संहिता लागू करने वाला पहला राज्य बनेगा.
Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami has said that the Uniform Civil Code will be implemented in Uttarakhand from January 2025. All preparations have been completed for this. Uttarakhand will become the state to implement the Uniform Civil Code after independence. He pic.twitter.com/UuQSVOjHFM
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 18, 2024
जनता की सुविधा का ध्यान रखा जाए
सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संहिता के प्रावधानों को लागू करने के लिए कार्मिकों को उचित प्रशिक्षण दिया जाए. साथ ही सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं जुटाई जाएं. साथ ही अधिक से अधिक सेवाओं को ऑनलाइन रखते हुए आम जनता की सुविधा का ध्यान रखा जाए.
ये भी पढ़ें- UCC पर 370 और ONOE जैसी नहीं है प्लानिंग! संसद नहीं विधानसभा रूट से आगे बढ़ रही BJP
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link