बलरगुआँ में दबंग की गोली से चाचा की हुई मौत, भतीजा घायल
ललितपुर। थाना पूराकलां क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बलरगुआं में शराब पार्टी के दौरान ठाकुर जाति के दो लोगों के बीच उत्पन्न हुए विवाद के दौरान दोनों के बीच हुई कहासुनी से आक्रोशित दबंग ने विपक्षियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। दबंग द्वारा की गई फायरिंग में विपक्षी चाचा भतीजे ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हुए, इस दौरान चाचा की मौके पर ही मौत हो गई। आनन -फानन में परिजनों भतीजे को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालबेहट में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
जहां सीएससी में तैनात मेडिकल स्टाफ के डॉक्टरी परीक्षण के दौरान भतीजे को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है। बलरगुआं में रविवार को दोपहर में ठाकुर जाति के कुछ ग्रामीण एक जगह बैठकर शराब पार्टी कर रहे थे। बताया गया है कि इस दौरान गांव में ही रहने वाले 32 वर्षीय राजपाल पुत्र केहर सिंह अपने 45 वर्षीय चाचा अमर सिंह पुत्र जुगराज सिंह के साथ बैठकर शराब पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान गांव में ही रहने वाले विपक्षी वहां आ गए और शराब पार्टी में शामिल गए।
बताया गया है कि इस दौरान अमर सिंह और विपक्षियों में किसी बात को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया और बातों ही बातों में विवाद इतना बढ़ा कि विपक्षी ने गाली गलौज करते हुए मारपीट पर आमादा हो गया और अपने पास रखी हुई बंदूक निकालकर चाचा भतीजे पर फायरिंग कर दी। इस दौरान गोली लगने से दोनों ही गंभीर रूप से घायल हुए, इस दौरान चाचा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना’ पाकर पुलिस अधीक्षक मुहम्मद मुश्ताक,अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सीओ तालबेहट अजय कुमार,थाना पूराकलां पुलिस,तालबेहट कोतवाली पुलिस, थाना बार पुलिस फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम के साथ मौके पर पहुंचे,2 मुख्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।