सोनभद्र में अनियंत्रित ट्रक मकान में घुसी, मकान क्षतिग्रस्त, चालक हिरासत में

दुद्धी सोनभद्र । कस्बे में सोमवार की रात्रि एक अनियंत्रित ट्रक दुर्घटना की शिकार हो गई, जिसमें एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया। घटना सोमवार की रात्रि लगभग 11 बजे की बताई जा रही । जब विंढमगंज से आ रही एक ट्रक अमवार मोड ब्रेकर के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे सुभाष प्रसाद के मकान में जा घुसी।
टक्कर के कारण मकान का सामने का हिस्सा टीन शेड और दीवार क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि रात के समय मकान के पहले कमरे दुकान में कोई नहीं था। इस घटना में कोई जनहानि सामने नहीं आई है। दुर्घटना के बाद ट्रक नगर पंचायत द्वारा निर्मित नाली में फंस गया, जिससे चालक कड़ी मेहनत कर ट्रक के पहिए को निकालने का प्रयास करता रहा, लेकिन विफल रहा। पुलिस ने घटना की सूचना पर घटनास्थल पहुंचकर ट्रक चालक को हिरासत में लेकर जांच में जुट गई है।