मुजफ्फरनगर एसपी देहात आदित्य बंसल के नेतृत्व में गढ़ी चौकी प्रभारी संदीप कुमार ने मुखबिर की सूचना पर बुढाना कोतवाली का टॉप 10 वारंटी अभियुक्त किया अरेस्ट

मुजफ्फरनगर एसपी देहात आदित्य बंसल के नेतृत्व में गढ़ी चौकी प्रभारी संदीप कुमार ने मुखबिर की सूचना पर बुढाना कोतवाली का टॉप 10 वारंटी अभियुक्त किया अरेस्ट
बुढ़ाना कोतवाली प्रभारी आनंद देव मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस की बड़ी कार्रवाई , पुलिस ने शातिर अपराधी *सलीम पुत्र अहसान* गांव मंडवाड़ा को गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 अवैध तमंचा व 2 जिंदा कारतूस भी बरामद किये है, जनपद मुजफ्फरनगर में अब तक सबसे ज्यादा मुठभेड़ करने वाले *गढ़ी चौकी प्रभारी संदीप कुमार* लगातार सफलता के शिखर पर है वही शातिर अपराधी सलीम को आज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्राउन कॉन्वेंट कट ग्राम विज्ञाना की तरफ से गिरफ्तार किया है शातिर अपराधी सलीम पर बुढाना कोतवाली में *आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास, गोवध, अपहरण, के मुकदमे सहित गुंडा एक्ट 13g एक्ट* सहित बुढाना कोतवाली में गंभीर धाराओं में लगभग *ढाई दर्जन* के करीब मुकदमे दर्ज है,