यूनिसेफ की टीम ने भगवानपुर में जलकुंभी और बांस कला का किया अवलोकन, की प्रशंसा।
संवाददाता-राजेन्द्र कुमार ।
वैशाली /हाजीपुर 24 दिसंबर। भगवानपुर प्रखंड में आज मैरी क्लाउड,चीफ ऑफ न्यूट्रीशन,यूनिसेफ का आगमन हुआ।इनके साथ यूनिसेफ के राज्य स्तर के अन्य सदस्यों का भी आगमन हुआ। सबसे पहले मझौली महमदपुर बुजुर्ग पंचायत के सिसौनी प्रबोधि के आंगनबाडी केंद्र का निरीक्षण किया गया।
इस मौके पर बीडीओ डॉ. आनंद मोहन के साथ नीति कुमारी,सीडीपीओ,अर्चना कुमारी,महिला पर्यवेक्षिका आदि उपस्थित थे। आंगनबाड़ी सेविका कनिका द्वारा पोषण के बारे चीफ को बताया गया कि केंद्र पर अंडा , दूध के साथ अलग अलग दिनों में विभिन्न प्रकार का नाश्ता दिया जाता है।
बीडीओ के विशेष आग्रह पर हस्तशिल्प कला कार्यक्रम के तहत निर्मित निर्मित वस्तुओं का निरीक्षण किया गया, जिसे देखकर यूनिसेफ की आई हुई टीम ने प्रशंसा की। वे हस्तकला कला से ये बेहद प्रभावित हुए।
मेरी क्लाउड चीफ ऑफ न्यूट्रिशियन मूलतः कनाडा की हैं ,जिनके द्वारा मधुबनी पेंटिंग, टिकुली पेंटिंग , जलकुंभी कला,बांस कला को बहुत ही बारीकी से अवलोकन कर इस कार्य में लगे महिलाओं का आभार व्यक्त किया। कहा, इतना कलात्मक वस्तु का निर्माण बहुत कम देखने को मिलता है।मधुबनी पेंटिंग के शिल्पकार सीमा कुमारी के द्वारा जिस आकृति को उकेरा गया है, वह काबिले तारीफ है।
बीडीओ डॉ. आनंद मोहन द्वारा एकता फाउंडेशन का भी अवलोकन कराया गया, जहां उपस्थित कामगारों द्वारा चावल बनाने की विधि से अवगत कराया गया। इस मौके पर कई पदाधिकारी, कर्मी और शिल्पकार मौजूद थे।