यूपी- 8 डिग्री तापमान, काली घटाएं और शीतलहर… दिल्ली-NCR में आज भी बारिश, बाकी राज्यों का कैसा रहेगा हाल? – INA

दिल्ली-NCR में देर शाम को हल्की-हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई तो तापमान (Today Weather) गिरने लगा. देखते ही देखते कई जगह तो भारी बारिश (Rain Today) भी होनी शुरू हो गई. आलम ये हुआ कि लोगों को ठंड भगाने के लिए लिए रजाई-कंबल और हीटर निकालने पड़े. बाहर दुकानदार भी अंगीठी जलाने लगे ताकि ठंड से राहत मिल सके. देखा जाए तो ठंड की असल शुरुआत रविवार से ही हुई. पहाड़ी राज्यों में तो बर्फबारी हुई. वहीं, यूपी-बिहार समेत अन्य राज्यों में भी तापमान काफी गिर गया है. इसके अलावा बाकी के राज्यों में भी मौसम में बदलाव देखने को मिला है.

मौसम विभाग की मानें तो अगले दो से तीन दिन तक मौसम (Aaj Ka Mausam) ऐसा ही रहने वाला है. दिल्ली-NCR में यूं तो ठंड पिछले दो दिनों से ही शुरू हो गई थी. लेकिन रविवार रात से ही ठिठुरन का भी अहसास होने लगा. आज सुबह की बात करें तो दिल्ली-NCR में सुबह 6 बजे 8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. आज अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा. ठंडी हवाएं चल रही हैं. आसमान में बादलों का पहरा है. बारिश किसी भी वक्त हो सकती है. इसलिए एहतियात के तौर पर घरों से छाता लेकर जरूर निकलें. कुछ जगहों पर सुबह धुंध, मध्यम से घने स्तर का कोहरा रह सकता है. शाम और रात में स्मॉग-धुंध का अनुमान है.

बारिश के कारण प्रदूषण भी काफी कम हुआ है. दिल्ली की वायु गुणवत्ता (AQI) में रविवार को गिरावट दर्ज की गई और एक्यूआई 302 यानी बहुत खराब श्रेणी में रहा. लेकिन सोमवार को प्रदूषण और भी कम हुआ है.

बारिश का कारण

मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली-एनसीआर में बारिश हुई है. एक पश्चिमी विक्षोभ लगभग 70°E पर और अक्षांश 30°N के उत्तर में स्थित है, जिसके साथ उत्तरी राजस्थान और उसके आसपास के इलाकों में एक चक्रवाती सर्कुलेशन बना हुआ है. मौसम विभाग ने कहा कि इन प्रणालियों के प्रभाव में दिल्ली-NCR समेत उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के कई इलाकों में अभी हल्की बारिश होने की संभावना है.

यूपी में मौसम

उत्तर प्रदेश की बात करें तो (UP Weather) लखीमपुर खीरी, बहराइच, बाराबंकी, श्रावस्ती, लखनऊ और उन्नाव समेत करीब 43 जिलों में बारिश हो सकती है. प्रयागराज, जौनपुर,प्रतापगढ़, कौशांबी, आजमगढ़, संतकबीरनगर, गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर और देवरिया, मऊ, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, संतरविदास नगर, मिर्जापुर और सोनभद्र में बारिश हो सकती है.

बिहार में मौसम का मिजाज

बिहार में रात का तापमान 8°C तक पहुंच चुका है. सर्द पछुआ हवा (Bihar Weather) के कारण दिन का तापमान भी तेजी से गिरने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के 13 शहरों का न्यूनतम तापमान 10°C से नीचे रिकॉर्ड किया गया है. सोमवार को बारिश की संभावना जताई गई है. 9 दिसंबर को गया, पटना, जहानाबाद, अरवल, भोजपुर, वैशाली और नालंदा जिलों में हल्की बारिश हो सकती है, और इन जिलों के कई हिस्सों में घना कोहरा भी छा सकता है.

पहाड़ी राज्यों का हाल

उधर पहाड़ों की बर्फबारी से आने वाली ठंडी हवाएं मौसम के मिजाज को पूरी तरह बदल देने वाला है. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कश्मीर में कई जगह बर्फबारी हो रही है. कश्मीर के गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग, कुपवाड़ा और माछिल में भारी बर्फबारी हुई है. श्रीनगर (Kashmir) में तापमान शून्य से 0.5 डिग्री नीचे चला गया है. कई इलाकों में जल स्रोत जम गए हैं. हिमाचल प्रदेश (Himachal Weather) के शिमला, कुल्लू और मनाली में भी बर्फबारी का सिलसिला जारी है. यहां पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. उत्तराखंड के मसूरी, नैनीताल और औली जैसे इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है.

अन्य राज्यों का हाल

पंजाब-हरियाणा में बिजली गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. पश्चिमी राजस्थान में अगले दो-तीन दिनों में और पूर्वी राजस्थान में दो दिन बाद शीतलहर चलने का अनुमान है. दो दिन बाद तमिलनाडु में भारी बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है. आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल में आज बारिश होगी. महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में भी बारिश का अनुमान है. पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों जैसे असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी कोहरे की संभावना है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News