यूपी- UP: बिजनौर में एक्टर मुश्ताक खान का अपहरण, इवेंट के बहाने बुलाकर 3 लाख की फिरौती वसूली – INA

अभी कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण की साजिश का ठीक से पर्दाफाश भी नहीं हुआ था कि एक और एक्टर के अपहरण और वसूली का मामला सामने आ गया है. बिजनौर पुलिस ने एक्टर मुश्ताक खान के इवेंट मैनेजर की तहरीर पर एक मुकदमा दर्ज किया है. बिजनौर पुलिस के मुताबिक, एक्टर मुश्ताक खान को मेरठ के रहने वाले राहुल सैनी नामक व्यक्ति ने वरिष्ठ लोगों को सम्मानित करने के लिए एक इवेंट में शामिल होने के लिए बुलाया और इसके लिए उन्हें एडवांस में 50 हजार रुपए दिए गए.

20 नवंबर को एक्टर मुश्ताक खान मुबंई से दिल्ली फ्लाइट से पहुंचे. आरोप है कि एयरपोर्ट से मेरठ आते समय मेरठ हाईवे पर मुश्ताक खान का अपहरण कर लिया गया. अपहरण के बाद किडनैपर्स ने उनसे फिरौती की मांग की और बिजनौर ले जाकर एक्टर से जबरन पैसे वसूले गए. एक्टर के मैनेजर शिवम यादव ने बिजनौर के कोतवाली थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई. जिस पर पुलिस ने घटनास्थल बिजनौर को मानते हुए शिवम यादव की तहरीर पर अपहरण और फिरौती का मुकदमा दर्ज कर लिया.

कैब ड्राइवर ने ही कर लिया अपहरण

बिजनौर पुलिस के मुताबिक, एक्टर मुश्ताक खान जब दिल्ली एयरपोर्ट से मेरठ के लिए निकले, तब कैब में ड्राइवर के साथ एक अन्य व्यक्ति भी सवार था. कैब ड्राइवर ने गाड़ी को रोक कर मुश्ताक खान को दूसरी गाड़ी में यह कहकर बैठाया कि आगे आपको यह गाडी मेरठ ले जाएगी. गाड़ी को पुरानी गाड़ी का ड्राइवर ही चला रहा था और हाईवे पर कुछ दूर चलने के बाद रास्ते में उसने गाड़ी रोक कर दो अन्य लोगों को बैठा लिया. मुश्ताक खान द्वारा आपत्ति करने पर उन लोगों ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें अपने कब्जे में ले लिया.

मोबाइल से एकाउंट में ट्रांसफर कराए पैसे

इसके बाद वो सभी लोग गाड़ी को अज्ञात स्थान पर ले गए. वहां से मुश्ताक खान को एक घर में ले गए. उनसे पैसों की मांग की गई. बदमाशों ने मुश्ताक खान से उनका मोबाइल लेकर उनके एकाउंट से पैसे अपने एकाउंट में ट्रांसफर करा लिए. मुश्ताक खान के मुताबिक, अपहरणकर्ताओ ने उन्हें टॉर्चर किया और दो लाख रुपए उनके बेटे मोहसिन के खाते से ट्रांसफर करवाए.

इसके अलावा एक लाख रुपए उन्होंने अपनी पत्नी के खाते से अपहरणकर्ताओं के खाते में डलवाए. कमरे में रात को जब अपहरणकर्ता उनके साथ सो गए, तब वो किसी तरह वहां से बाहर निकले और जान बचाकर एक मस्जिद में घुस गए. उन्होंने मस्जिद के मौलवी को पूरी बात बताई और उनसे मदद मांगी. जिस पर मौलवी ने उनके परिवारवालों से उनकी बता कराई और उसके बाद वो वहां से मुंबई के लिए निकल गए.

बिजनौर पुलिस ने आरोपियों पर दर्ज की FIR

मुश्ताक खान के मैनेजर शिवम यादव की तहरीर पर थाना कोतवाली शहर बिजनौर में मुख्य आरोपी राहुल सैनी सहित पांच लोगों के खिलाफ अपहरण और वसूली का मुकदमा दर्ज किया गया है. बिजनौर पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया कि इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है और बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित कर दी गई हैं. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News