अलीगढ़ के थाना सासनीगेट पुलिस ने जल जीवन मिशन योजना में गोदाम से पीतल की टोंटी समेत अन्य कीमती सामान चोरी करने वाली दो महिलाओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पीतल की पानी की टोंटी व अन्य सामान के अलावा ई-रिक्शा बरामद हुआ है। इस गिरोह में फिरोजाबाद का युवक भी शामिल है, जिसकी कार का प्रयोग किया जा रहा था।
सीओ प्रथम अभय पांडे ने बताया कि सासनीगेट पुलिस ने शिखा यादव पुत्री जीतू यादव, प्रियंका शर्मा पुत्री राजीव निवासी अनाज की मंडी जयगंज व शाकिर निवासी मोहल्ला पठानान जयगंज सासनीगेट को जयगंज तिराहे से पकड़ लिया। तीनों आरोपियों के पास से ई-रिक्शा में 10 कट्टे सामान मिला। इसमें 2594 नग पीतल की टोंटी समेत अन्य सामान बरामद हुआ। आरोपियों ने बताया कि गिरोह द्वारा यह सामान थाना गभाना क्षेत्र से जल जीवन मिशन गोदाम से चोरी किया गया है। इस गिरोह में फिरोजाबाद के भी कुछ लड़के शामिल हैं।
सीओ ने बताया कि वे ईको कार से जाते हैं। जल जीवन मिशन के गोदामों से सामान चोरी करते हैं। कार टूंडला, फिरोजाबाद के राहुल उर्फ विनय की है। इस गिरोह के अन्य सदस्यों की जल्द गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना गभाना व सासनीगेट में तीन-तीन मुकदमे दर्ज हैं।
अलीगढ़ के थाना सासनीगेट पुलिस ने जल जीवन मिशन योजना में गोदाम से पीतल की टोंटी समेत अन्य कीमती सामान चोरी करने वाली दो महिलाओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पीतल की पानी की टोंटी व अन्य सामान के अलावा ई-रिक्शा बरामद हुआ है। इस गिरोह में फिरोजाबाद का युवक भी शामिल है, जिसकी कार का प्रयोग किया जा रहा था।
सीओ प्रथम अभय पांडे ने बताया कि सासनीगेट पुलिस ने शिखा यादव पुत्री जीतू यादव, प्रियंका शर्मा पुत्री राजीव निवासी अनाज की मंडी जयगंज व शाकिर निवासी मोहल्ला पठानान जयगंज सासनीगेट को जयगंज तिराहे से पकड़ लिया। तीनों आरोपियों के पास से ई-रिक्शा में 10 कट्टे सामान मिला। इसमें 2594 नग पीतल की टोंटी समेत अन्य सामान बरामद हुआ। आरोपियों ने बताया कि गिरोह द्वारा यह सामान थाना गभाना क्षेत्र से जल जीवन मिशन गोदाम से चोरी किया गया है। इस गिरोह में फिरोजाबाद के भी कुछ लड़के शामिल हैं।
सीओ ने बताया कि वे ईको कार से जाते हैं। जल जीवन मिशन के गोदामों से सामान चोरी करते हैं। कार टूंडला, फिरोजाबाद के राहुल उर्फ विनय की है। इस गिरोह के अन्य सदस्यों की जल्द गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना गभाना व सासनीगेट में तीन-तीन मुकदमे दर्ज हैं।
खबर बाजार -Multibagger Stock: 5 साल में 18000% रिटर्न, ₹60000 के बन गए ₹1 करोड़ – #INA
2 minutes ago
Multibagger Inventory: 18000% return in 5 years, ₹60000 turns into ₹1 crore – INA NEWS
7 minutes ago
The place and in what situation is the winner of the primary season of ‘Bigg Boss’? Profession remained a flop even after profitable the present – #iNA
16 minutes ago
Tach – How to get free OTT subscription with help of Flipkart SuperCoins guide in hindi | फ्री OTT सब्सक्रिप्शन के लिए फ्लिपकार्ट सुपरकॉइन का करें इस्तेमाल, आसान है तरीका; फॉलो करें ये सिंपल स्टेप्स | Hindi news, tech news
17 minutes ago
World News: सत्य का मूल्य – INA NEWS
18 minutes ago
International- बिडेन ने चीन पर लगाम लगाने के लिए वैश्विक दबाव बनाया। ट्रम्प क्या करेंगे? -INA NEWS