अलीगढ़ के थाना सासनीगेट पुलिस ने जल जीवन मिशन योजना में गोदाम से पीतल की टोंटी समेत अन्य कीमती सामान चोरी करने वाली दो महिलाओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पीतल की पानी की टोंटी व अन्य सामान के अलावा ई-रिक्शा बरामद हुआ है। इस गिरोह में फिरोजाबाद का युवक भी शामिल है, जिसकी कार का प्रयोग किया जा रहा था।
सीओ प्रथम अभय पांडे ने बताया कि सासनीगेट पुलिस ने शिखा यादव पुत्री जीतू यादव, प्रियंका शर्मा पुत्री राजीव निवासी अनाज की मंडी जयगंज व शाकिर निवासी मोहल्ला पठानान जयगंज सासनीगेट को जयगंज तिराहे से पकड़ लिया। तीनों आरोपियों के पास से ई-रिक्शा में 10 कट्टे सामान मिला। इसमें 2594 नग पीतल की टोंटी समेत अन्य सामान बरामद हुआ। आरोपियों ने बताया कि गिरोह द्वारा यह सामान थाना गभाना क्षेत्र से जल जीवन मिशन गोदाम से चोरी किया गया है। इस गिरोह में फिरोजाबाद के भी कुछ लड़के शामिल हैं।
सीओ ने बताया कि वे ईको कार से जाते हैं। जल जीवन मिशन के गोदामों से सामान चोरी करते हैं। कार टूंडला, फिरोजाबाद के राहुल उर्फ विनय की है। इस गिरोह के अन्य सदस्यों की जल्द गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना गभाना व सासनीगेट में तीन-तीन मुकदमे दर्ज हैं।
अलीगढ़ के थाना सासनीगेट पुलिस ने जल जीवन मिशन योजना में गोदाम से पीतल की टोंटी समेत अन्य कीमती सामान चोरी करने वाली दो महिलाओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पीतल की पानी की टोंटी व अन्य सामान के अलावा ई-रिक्शा बरामद हुआ है। इस गिरोह में फिरोजाबाद का युवक भी शामिल है, जिसकी कार का प्रयोग किया जा रहा था।
सीओ प्रथम अभय पांडे ने बताया कि सासनीगेट पुलिस ने शिखा यादव पुत्री जीतू यादव, प्रियंका शर्मा पुत्री राजीव निवासी अनाज की मंडी जयगंज व शाकिर निवासी मोहल्ला पठानान जयगंज सासनीगेट को जयगंज तिराहे से पकड़ लिया। तीनों आरोपियों के पास से ई-रिक्शा में 10 कट्टे सामान मिला। इसमें 2594 नग पीतल की टोंटी समेत अन्य सामान बरामद हुआ। आरोपियों ने बताया कि गिरोह द्वारा यह सामान थाना गभाना क्षेत्र से जल जीवन मिशन गोदाम से चोरी किया गया है। इस गिरोह में फिरोजाबाद के भी कुछ लड़के शामिल हैं।
सीओ ने बताया कि वे ईको कार से जाते हैं। जल जीवन मिशन के गोदामों से सामान चोरी करते हैं। कार टूंडला, फिरोजाबाद के राहुल उर्फ विनय की है। इस गिरोह के अन्य सदस्यों की जल्द गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना गभाना व सासनीगेट में तीन-तीन मुकदमे दर्ज हैं।