यूपी- अतुल को हनीमून पर चला पता, निकिता को नहीं करनी थी शादी… वीडियो से खुले कई राज – INA
बेंगलुरु के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष ने खुदकुशी से पहले जो वीडियो बनाया है उसमें उन्होंने कई बड़े खुलासे किए हैं. अतुल ने वीडियो में बताया है कि शादी के बाद जब अतुल और निकिता हनीमून पर गए थे तब उन्हें इस बात का पता चला था कि उनकी पत्नी शादी ही नहीं करना चाहती थी. इतना बड़ा सच जानकर भी अतुल ने रिश्ते को सुधारने की कोशिश जारी रखी. उन्होंने निकिता की हर मांग को पूरा किया, उम्मीद करते हुए कि शायद उनका रिश्ता बेहतर हो जाएगा.
अतुल सुभाष ने वीडियो नोट में कहा है कि उन्होंने जितना हो सके अपनी पारिवारिक रिश्तों को सुधारने की कोशिश की थी. उनकी शादी मेट्रीमोनियल वेबसाइट के जरिए हुई थी. वह खुद बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले थे और उनकी पत्नी उत्तर प्रदेश के जौनपुर की रहने वाली थीं. मेट्रीमोनियल वेबसाइट के बाद दोनों के परिवार मिले थे और उनकी शादी पक्की हुई थी. अतुल ने बताया कि शादी पक्की होने के बाद उनकी पत्नी निकिता उनसे बहुत काम बात करती थीं और बहुत सोच-समझकर ही बोलती थीं.
नहीं करनी थी शादी
जब अतुल और निकिता की शादी हो गई और दोनों हनीमून पर गए. अतुल ने वीडियो नोट में इस बात का जिक्र किया है कि उन्हें हनीमून पर ही पता चला था कि उनकी पत्नी यानी निकिता को शादी ही नहीं करनी थी. निकिता ने हनीमून पर भी कई अजीब हरकतें की थीं जैसे की बैग गुमा देना, बस छोड़ देना. इसके बाद वह अजीब तरीके से हंसती थीं. हनीमून के दौरान भी अतुल और निकिता में कुछ बातों पर झगड़े हुए थे.
जितना हो सका प्यार दिया
अतुल ने सुसाइड नोट वाले वीडियो में कहा है कि वह अपनी पत्नी को बेंगलुरु में 13 किलोमीटर तक ऑफिस छोड़ने जाथे, इसके बाद वह अपनी जॉब पर जाते थे. वहीं अपनी कंपनी से निकलकर वह वाइफको बेंगलुरु के ट्रैफिक में वापस लेने भी जाते थे. उन्होंने घर पर भी कुक और मेड लगाई हुई थी जो कि घर का सारा काम करते थे. उनकी वाइफ की कुछ दिन बाद जॉब छूट गई और वह घर पर बैठ गईं. इसके बाद वह जब प्रेग्नेंट हुईं तो अतुल और उनकी मां ने संभाला. अतुल ने कहा कि जितना हो सका उतना बेस्ट ट्रीटमेंट भी दिलवाया. इसके बाद भी निकिता ने आरोप लगाए कि उसे खाने को नहीं दिया गया और दवाइयां भी नहीं दी गईं.
बच्चा होने के बाद भी कोई काम नहीं किया
अतुल ने वीडियो नोट में कहा है कि उनकी पत्नी को उसकी मां सिखाती रहती थीं. निकिता से अतुल की सास कहती थीं कि वह अगर अभी से काम करेगी तो सबको आदत हो जाएगी इसलिए उसने कभी कोई काम नहीं किया. बच्चा होने के बाद भी निकिता अपने बेड से नीचे नहीं उतरती थी. इस दौरान अतुल बच्चे की केयर करते थे. बच्चे के गंदे डायपर तक निकिता डस्टबिन में नहीं डालती थी. वह दिन रात कोरियन ड्रामा देखती रहती थी.
Source link