यूपी- बेटे व्योम को कार गिफ्ट करने वाला था अतुल सुभाष, 3.5 साल तक तरसाती रही निकिता, रुला देगी लेटर में लिखी हर लाइन – INA

बेंगलुरु के सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष केस (Atul Subhash New Update) में पत्नी समेत चारों आरोपी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. रातोरात निकिता का परिवार जौनपुर में अपना घर छोड़कर कहीं भाग गया है. अतुल ने मौत से पहले अपने बेटे (Son Vyom) के नाम जो खत लिखा वो रुला देने वाला है. इसकी हर एक लाइन में पिता का दर्द साफ-साफ दिख रहा है. हर एक शब्द दिल को कचोट देने वाला है. मासूम को तो शायद पता ही नहीं होगा कि उसके पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं, जो उस पर अपनी जान छिड़कते थे.

अतुल ने अपने साढ़े चार साल के बेटे व्योम के लिए पत्र में लिखा- बेटा मुझे उम्मीद है कि एक दिन तुम मुझे जरूर समझोगे. पहली बार जब मैंने तुम्हें देखा तो सोचा कि तुम्हारे लिए मैं कुछ भी कर सकता हूं. अपनी जान तक दे सकता हूं. लेकिन दुख की बात है कि यह बात सच हो गई. मैं अब तुम्हारी वजह से अपनी जान दे रहा हूं. तुम्हें इतने साल से देखा नहीं, इसलिए फोटो देखकर ही तुम्हारा चेहरा याद आता है. मैं अब ऐसा हो गया हूं कि तुम्हारे बारे में कुछ भी मुझे फील नहीं होता. बस एक दर्द सा महसूस होता है. तुम्हारा इस्तेमाल मेरे खिलाफ एक औजार की तरह किया जा रहा है.

व्योम के लिए अतुल ने आगे लिखा- मुझे अब तुम एक गलती की तरह महसूस होते हो. ये शर्मनाक व्यवस्था एक बच्चे को उसके पिता के लिए बोझ बना देती है. जब तक मैं जिंदा हूं और पैसे कमाता हूं, तुम्हारी मम्मी (निकिता सिंघानिया) मेरा इस्तेमाल करती रहेंगी. लेकिन ऐसा मैं होने नहीं दूंगा. मैं तुम्हारे लिए खुद को 1000 बार कुर्बान कर सकता हूं. मुझे यकीन है कि तुम कभी न कभी यह समझ पाओगे कि पिता क्या होता है.

कोई भी भरोसे के लायक नहीं

अतुल ने बेटे के लिए आगे लिखा- मेरे जाने के बाद कोई पैसा नहीं रहेगा. एक दिन तुम अपनी मां और उसके लालची परिवार का असली चेहरा जरूर जान पाओगे. मुझे अक्सर हंसी आती है जब याद करता हूं कि मैंने तुम्हारी खातिर एक कार खरीदने का भी सोचा था. उसके लिए मैंने पैसे भी जोड़ना शुरू कर दिया था. कितनी मूर्खता थी मेरी. बेटे, न समाज पर भरोसा करना, न व्यवस्था पर. क्योंकि ये दोनों तुमसे अपना पेट भरना चाहती है.’

बेटे की नहीं देखी सूरत

अतुल के भाई विकास सुभाष ने बताया कि अतुल की शादी 2019 में हुई थी. उसकी पत्नी और उसके पूरे परिवार ने उन्हें कई संगीन झूठे मामलों में फंसाया था. साल 2021 में ही भाभी निकिता अपने बेटे अपने साथ लेकर चली गई थी. उसके बाद से अतुल ने कभी अपने बेटे को नहीं देखा. अंतिम समय तक वो बेटे से मिलने के लिए तरसता रहा. इससे अतुल बहुत परेशान रहने लगे थे. डिप्रेशन की वजह से ही उन्होंने अपनी जिंदगी खत्म कर ली.

पुलिस ने अतुल के परिवार की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है. जब पुलिस निकिता के घर पहुंची तो उसका परिवार फरार था. बताया जा रहा है कि निकिता दिल्ली में है. जल्द ही सभी आरोपियों को अरेस्ट कर लिया जाएगा. जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है, उनमें निकिता, उसकी मां निशा, भाई अनुराग और चाचा शामिल हैं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News