UP-Bihar Weather Update: ठंड के साथ होगा बारिश का अटैक, टूट जाएंगे सारे रिकॉर्ड #INA
UP-Bihar Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है. अब ठंड का असर दिखना शुरू हो चुका है. मौसम विभाग ने आज यूपी में बारिश की चेतावनी भी जारी की है. बारिश के बाद प्रदेश में हाड़ कंपाने वाली ठंड की एंट्री हो जाएगी. अगले एक-दो दिनों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जाएगी.
8 डिग्री तक पहुंचा पारा
पिछले कुछ दिनों में प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में पारा 2-4 डिग्री तक गिर चुका है. बता दें कि पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो चुकी है. ज्यादातर हिस्से सफेद बर्फ की चादर से ढक चुके हैं और पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी दिखने लगा है.
02 day RF forecast and Warning Maps of Uttar Pradesh pic.twitter.com/VYLDPwBXfw
— Meteorological Centre Lucknow (@CentreLucknow) December 10, 2024
14 जिलों में पारा 10 डिग्री के नीचे
पिछले 24 घंटे की बात करें तो यूपी का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक पहुंच चुका है. इसी के साथ यूपी के 14 जिलों का तापमान 10 डिग्री के नीचे जा चुका है. पूरे प्रदेश में शीतलहर चल रही है. मौसम विभाग की मानें तो इस बार की सर्दी रिकॉर्ड तोड़ होने वाली है.
शीतलहर से बढ़ी ठिठुरन
वहीं, शीतलहर का दौर शुरू हो चुका है. अगले कुछ दिनों में सुबह-सुबह और शाम होते ही कोहरे को प्रकोप भी जारी हो जाएगा. वहीं, तेज हवाओं की वजह से दिल्ली और दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण कम हो गया है. एक बार फिर से एक्यूआई ग्रीन हो चुका है. मंगलवार को शहर का एक्यूआई 88 तक पहुंच गया.
बिहार में बारिश का अलर्ट
यूपी के अलावा पड़ोसी राज्य बिहार में भी ठिठुरन बढ़ चुकी है. मौसम विभाग ने बिहार में सात दिनों की बारिश की चेतावनी जारी कर दी है. 10 दिसंबर से लेकर 17 दिसंबर तक के लिए कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, सीतामढ़ी, अररिया, समस्तीपुर, दरभंगा, मुंगेर, पूर्णिया, मधेपुरा शामिल है. बिहार में न्यूनतम तापमान की बात करें तो अभी पारा 12 डिग्री तक पहुंच चुका है. इसके अलावा दक्षिणी राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल में बारिश का असर ज्यादा दिखेगा.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.