यूपी- शादी के बाद जेवर समेत दुल्हन गायब, बस स्टैंड पर पुलिस को कॉल करता रहा दूल्हा, फिर जो हुआ… – INA

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के करीमुद्दीनपुर थाना में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां पर पीड़ित दुल्हन नहीं बल्कि दूल्हा रहा. उसके साथ दुल्हन और उसके परिवारवालों ने लुटेरी दुल्हन गैंग बनाकर लूट को अंजाम दिया है. शादी के लिए लड़की वालों ने ज्वेलरी और ₹100000 लिए शादी भी करवाई. जब दूल्हा अपनी दुल्हनिया को लेकर जाने लगा तब दुल्हन अपने गैंग के साथ फरार हो गई. इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा और पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए इस गैंग में शामिल 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये सभी रिश्तेदार नहीं हैं लेकिन गैंग बनाकर एक-दूसरे के रिश्तेदार बने हुए थे.

इन दिनों शादी और लगन का मौसम चल रहा है हर तरफ बैंड बाजा दूल्हा और दुल्हन देखने को मिल रहे हैं. दूल्हे बड़े ही अरमान से दुल्हन को लेने के लिए जाते हुए दिख रहे हैं. कुछ ऐसे भी अभागे दूल्हे हैं जिन्हें खुशी के बजाय गम मिल रहा है. ऐसा ही मामला आज करीमुद्दीनपुर थाना में सामने आया है. जब मैनपुरी जिले के रहने वाले रूपेश शाल्य ने बस स्टैंड पर खड़े होकर पीआरबी 112 को फोन किया. उसने बताया कि उसके साथ दुल्हन और उसके परिवारवालों ने शादी के नाम पर ठगी कर ली है.

पीआरबी 112 ने दूल्हे को करीमुद्दीनपुर थाना पहुंचाया और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने ऊंचाडीह गांव में छापेमारी की. छापेमारी में गैंग के सभी सदस्य पकड़े गए हैं. पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता चला कि सभी सदस्य अलग-अलग जगहों के रहने वाले हैं. इनकी आपस में कोई रिश्तेदारी नहीं ह. यह सभी गैंग चलाने के लिए एक दूसरे के रिश्तेदार बने हुए थे. इन लोगों से पूछताछ से पता चला कि यह लोग पहले हरियाणा और राजस्थान में करीब 4 से 5 शादियां कर दुल्हन समेत नगदी और गाने लेकर फरार हो चुके हैं.

फर्जी रिश्तेदार भी गिरफ्तार

यह शादी दुल्हन के घर पर ही बहुत ही सादगी से सिंदूरदान कर और मंगलसूत्र पहनकर की गई थी ताकि इसके बारे में किसी को पता ना चल सके. फर्जी शादी में शामिल दुल्हन कुमारी कुसुम पुत्री कृष्णकान्त निवासी ऊचांडीह ( खिजिरपुर ) थाना करीमुद्दीनपुर जो सीमा राजभर के नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवाकर अब तक कई शादियां कर चुकी है. लड़की के पिता कृष्णकान्त राम, फर्जी भाई करन कुमार पुत्र चन्द्रमा मल्लाह ग्राम कुतुबपुर उजियार थाना नरही जिला बलिया, भीम राम पुत्र सूरज राम ग्राम बथोर थाना करीमुद्दीनपुर, फर्जी बहन रंजना पुत्री श्यामलबहारी ग्राम परसा थाना मुहम्मदाबाद, सोनी उर्फ नजमुनीशा पत्नी मुहम्मद मुमताज ग्राम व थाना करीमुद्दीनपुर, गीतादेवी पत्नी श्याम लबहारी ग्राम परसा थाना मुहम्मदाबाद, फर्जी चाची इंदू देवी पत्नी श्रीपलत चौहान ग्राम कारों चौहानपुर थाना चितबडागांव जिला बलिया को थाना क्षेत्र के ग्राम बथोर व मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम परसा से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया.

कौन है सरगना?

इस संबंध में क्षेत्राधिकारी मोहम्मदबाद शेखर सेंगर ने बताया कि यह गैंग काफी दिनों से इसी कार्य में लिप्त है. गैंग का सरगना हरिश्चंद्र यादव उर्फ सोनी है. गैंग द्वारा शादी करने का झांसा देकर हरियाणा, राजस्थान, जयपुर, उत्तर प्रदेश आदि जगहों के लोगों को लूट गया है. इनके पास से कुल 7 एंड्राइड फोन व दो कीपैड फोन बरामद किए गए हैं. सभी का संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News