यूपी – Case of human skeleton found: डॉक्टरों के पैनल ने वीडियोग्राफी के बीच किया कंकाल का पोस्टमॉर्टम – INA

Case of human skeleton found: Panel of doctors conducted postmortem of the skeleton amid videography

मदरसे में कंकाल मिलने का मामला

– फोटो : अमर उजाला

जाजमऊ के बंद पड़े मदरसे में बुधवार को मिले कंकाल का रविवार को डॉक्टरों के पैनल ने वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमाॅर्टम किया। कंकाल की कुछ हड्डियों को डीएनए जांच के लिए सुरक्षित किया गया है, जबकि बाकी कंकाल जाजमऊ पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने उसे छबीलेपुरवा में रहने वाली उस महिला को सौंप दिया, जिसने कंकाल अपने बेटे के होने का दावा किया था।

जाजमऊ के पोखरपुर फार्म वाली गली में बुधवार को चार साल से बंद पड़े मदरसे में एक बच्चे का कंकाल मिला था। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच की थी। छबीलेपुरवा की रहने वाली अजबुन निशां ने कपड़ों और दांतों की बनावट के आधार पर कंकाल अपने बेटे अयान 11 के होने का दावा किया था। अजबुन निशां का कहना था कि पिछले साल 24 अगस्त को उसका बेटा लापता हो गया था और तब से उसका कुछ पता नहीं चल रहा था।
रविवार को पैनल और वीडियोग्राफी के साथ उर्सला अस्पताल के डॉ. प्रशांत मिश्रा और डॉ. आरएस यादव ने पोस्टमाॅर्टम किया। डॉक्टरों ने कंकाल की कुछ हड्डियों को डीएनए जांच के लिए सुरक्षित किया है। बाकी कंकाल जाजमऊ पुलिस को सौंप दिया गया। जाजमऊ थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि पोस्टमाॅर्टम के बाद बाकी कंकाल को महिला को सौंप दिया गया है। सुरक्षित की गई हड्डियों को फॉरेंसिक लैब भेजकर विस्तृत जांच कराई जाएगी। डीएनए जांच भी होगी ताकि स्पष्ट हो सके कि कंकाल महिला के बेटे का है या किसी और का।

जाजमऊ के बंद पड़े मदरसे में बुधवार को मिले कंकाल का रविवार को डॉक्टरों के पैनल ने वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमाॅर्टम किया। कंकाल की कुछ हड्डियों को डीएनए जांच के लिए सुरक्षित किया गया है, जबकि बाकी कंकाल जाजमऊ पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने उसे छबीलेपुरवा में रहने वाली उस महिला को सौंप दिया, जिसने कंकाल अपने बेटे के होने का दावा किया था।

जाजमऊ के पोखरपुर फार्म वाली गली में बुधवार को चार साल से बंद पड़े मदरसे में एक बच्चे का कंकाल मिला था। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच की थी। छबीलेपुरवा की रहने वाली अजबुन निशां ने कपड़ों और दांतों की बनावट के आधार पर कंकाल अपने बेटे अयान 11 के होने का दावा किया था। अजबुन निशां का कहना था कि पिछले साल 24 अगस्त को उसका बेटा लापता हो गया था और तब से उसका कुछ पता नहीं चल रहा था।
रविवार को पैनल और वीडियोग्राफी के साथ उर्सला अस्पताल के डॉ. प्रशांत मिश्रा और डॉ. आरएस यादव ने पोस्टमाॅर्टम किया। डॉक्टरों ने कंकाल की कुछ हड्डियों को डीएनए जांच के लिए सुरक्षित किया है। बाकी कंकाल जाजमऊ पुलिस को सौंप दिया गया। जाजमऊ थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि पोस्टमाॅर्टम के बाद बाकी कंकाल को महिला को सौंप दिया गया है। सुरक्षित की गई हड्डियों को फॉरेंसिक लैब भेजकर विस्तृत जांच कराई जाएगी। डीएनए जांच भी होगी ताकि स्पष्ट हो सके कि कंकाल महिला के बेटे का है या किसी और का।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News