यूपी- किसानों का दिल्ली कूच कल, नोएडा के सटे सभी बॉर्डर पर अलर्ट; इन रास्तों से बचकर निकलें – INA

दिल्ली में एक बार फिर सोमवार को किसानों का जमावड़ा होने वाला है. किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली में धरना प्रदर्शन करने वाले हैं. किसानों के दिल्ली मार्च की सूचना पर दिल्ली पुलिस के साथ गौतमबुद्ध नगर पुलिस अलर्ट हो गई है. इसी के साथ दिल्ली बॉर्डर पर चेकिंग शुरू हो गई है. वहीं, सोमवार को गौतमबुद्ध नगर से दिल्ली जाने वाले सभी मार्गों पर बैरियर लगाया जाएगा. ऐसे हालात में जाम लगने की संभावना है. गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने इस परिस्थिति को देखते हुए वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी की है.

गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर की ओर से जारी इस एडवाइजरी में कहा गया है कि दिल्ली बॉर्डर पर ट्रैफिक प्रेशर बढ़ने की स्थिति में कई सड़कों पर रूट डायवर्जन किया जाएगा. इस दौरान जाम एवं अन्य समस्याओं से बचने के लिए लोग मेट्रो सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं. पुलिस के मुताबिक यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के रास्ते दिल्ली की ओर जाने वाले तथा सिरसा से परीचौक के रास्ते सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन बंद रहेगा.

ऐसे निकलेंगे वाहन

इन दोनों ही सड़कों पर किसी तरह के मालवाहक वाहनों की आवाजाही नहीं होगी. इसी प्रकार चिल्ला बॉर्डर से ग्रेटर-नोएडा की ओर जाने वाले वाहनों को सैक्टर 14ए फ्लाई ओवर से गोलचक्कर चौक सैक्टर 15 के रास्ते संदीप पेपर मिल चौक होते हुए झुण्डपुरा चौक से निकाला जाएगा. इसी प्रकार डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को फिल्मसिटी फ्लाईओवर से सैक्टर 18 एलीवेटेड के रास्ते निकाला जाएगा. वहीं कालिन्दी बॉर्डर दिल्ली से नोएडा की ओर आने वाले वाहन महामाया फ्लाई ओवर के रास्ते सैक्टर 37 होते हुए गन्तव्य की ओर रवाना हो सकेंगे.

दिल्ली जाने का ये होगा रास्ता

ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले वाहनों को चरखा गोलचक्कर से कालिन्दी कुंज के रास्ते निकाला जाएगा. इसी प्रकार हाजीपुर अण्डरपास से कालिन्दी कुंज की ओर जा सकेंगे. वहीं सेक्टर 51 से सेक्टर 60 होते हुए मॉडल टाउन होकर भी दिल्ली जाने का रास्ता खुला रहेगा. पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक यमुना एक्सप्रेस-वे के रास्ते दिल्ली जाने वाला वाहनों को जेवर टोल से खुर्जा की ओर डायवर्ट किया जाएगा. ये वाहन जहांगीरपुर होकर आगे जाएंगे.

एक ये भी होगा दिल्ली जाने का रास्ता

गौतमबुद्ध नगर पुलिस के मुताबिक पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से उतरकर दिल्ली जाने वाले वाहनों को सिरसा में नहीं उतरने दिया जाएगा. बल्कि ये वाहन दादरी होते हुए डासना के रास्ते अपने गंतव्य को जाएंगे. हालांकि इस दौरान आपातकालीन वाहनों को डायवर्जन के दौरान भी सुरक्षित गन्तव्य की ओर भेजने की पूरी व्यवस्था होगी. इसके बावजूद यदि किसी वाहन चालक को परेशानी होती है तो वह ट्रैफिक पुलिस के हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर संपर्क कर सकता है.

50 हजार से अधिक किसान

जानकारी के मुताबिक किसानों के इस दिल्ली मार्च में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले 10 से अधिक किसान संगठन शामिल हो रहे हैं. इस दौरान मार्च में किसानों की संख्या 50 हजार से अधिक हो सकती है. किसानों का लक्ष्य संसद का घेराव करना है. इसके लिए किसान सोमवार को नोएडा के महामाया फ्लाईओवर के पास दोपहर 12 बजे तक एकत्र होंगे और यहीं से दिल्ली कूच करेंगे. फिलहाल यह सभी किसान बीते चार दिनों से यमुना प्राधिकरण के सामने धरने पर बैठे हैं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News