UP के किसानों खुली बंपर लॉटरी, योगी सरकार दे रही 31 लाख रुपए, जानें कैसे मिलेगा लाभ #INA
UP Government Scheme: उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आम जनता के लिए कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. इन योजनाओं के जरिए लोगों को आर्थिक लाभ पहुंचाना और उनका कल्याण करना है. ऐसी ही एक कल्याणकारी योजना है जिसके तहत लोगों को योगी सरकार की ओर से 31 लाख 25 हजार रुपए दिए जा रहे हैं. चौंक गए न, लेकिन ये हकीकत है. स्वरोजगार को बढ़ावा देने के मकसद से योगी सरकार की ओर से ये खास योजना चलाई जा रही है. क्या है योजना, कैसे मिलेगा आइए जानते हैं सबकुछ.
क्या है यूपी की सरकारी योजना
यूपी की सरकारी योजनाएं वैसे भी काफी मशहूर होती जा रही हैं. ऐसी ही एक योजना योगी सरकार की ओर से चलाई जा रही हैं. इसमें नंदिनी कृषक समृद्धि योजना के नाम से जानी जाती है. इस योजना के जरिए सरकार किसानों की आय बढ़ाने की कोशिश कर रही है. इसमें किसानों को डेयर फार्म विकसित करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें – Big News: पिता की संपत्ति में खत्म हुआ बेटियों का हक! जानें क्या है नया कानून
क्या है नंदिनी कृषक समृद्धि योजना
नंदिनी कृषक समृद्धि योजना के तहत किसानों को डेयर फार्म शुरू करवाया जाता है. इसमें कुल 25 दुधारू गाय वाली डेयरी यूनिट स्थापित करने के लिए सरकार की ओऱ से 62 लाख 50 हजार रुपए लागत आती है.
सरकार की ओर से इस लागत का 50 फीसदी मुहैया कराया जाता है. यानी 31 लाख 25 हजार रुपए दिए जाते हैं.
10 संभागों में हो रही संचालित
नंदिन कृषक समृद्धि योजना का संचालन शुरुआती दौर में उत्तर प्रदेश के 10 संभागों से संचालित किया जा रहा है. आगे इसे अन्य संभागों में भ बढ़ाया जाएगा. इसके तहत किसानों या डेयरी फार्म शुरू करने के इच्छुक लोगों को सभी जरूरत की चीजें भी मुहैया कराई जाएंगी.
यह भी पढ़ें – ऑटो रिक्शा वालों की हुई चांदी, 10 लाख बीमा और बेटी की शादी में मिलेंगे 1 लाख रुपए
कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ
इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र लोगों को आवेदन करना होगा. दस्तावेजों के सत्यापन के बाद किसानों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा. पात्रता की बात की जाए तो इसके लिए लाभार्थियों के कम से कम तीन वर्ष का मवेशी पालन का अनुभव होना जरूरी है.
इसके अलावा गायों की ईयर टैगिंग करना, .5 एकड़ भूमि और हरे चारे के लिए 1.5 एकड़ भूमि का होना जरूरी है.
यह भी पढ़ें – LIC की ये स्कीम बना देगी मालामाल, एक झटके में मिलेंगे 40 हजार रुपए
किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूर
इस योजना के तहत लाभार्थी के पास पहचान प्रमाणपत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाते का विवरण, पासपोर्ट साइज की फोटो और इसके साथ आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर प्रमुख रूप से शामिल है.
यह भी पढे़ं – सोने के दम हुए धड़ाम, 58 हजार पहुंचा 1 तोले गोल्ड का रेट
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.