यूपी – Farrukhabad: इनामी अनुराग दुबे पहुंचा थाने, दर्ज कराए बयान, सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है राहत – INA

Farrukhabad: Wanted Anurag Dubey reached the police station, recorded his statement

Table of Contents

Table of Contents

इनामी अनुराग दुबे पहुंचा थाने

– फोटो : अमर उजाला

सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद फरार चल रहा माफिया अनुपम दुबे का भाई इनामी अनुराग दुबे उर्फ डब्बन रिश्तेदार के संग मऊदरवाजा थाने पहुंचा। करीब एक घंटे जांच अधिकारी को बयान दर्ज कराए। डब्बन ने कहा कि मुकदमे की जांच में पुलिस का सहयोग करेगा। सुप्रीम कोर्ट की डबल बेंच के कड़े रुख के बाद आखिरकार पुलिस को बैकफुट पर आना पड़ा। अनुराग दुबे रिश्तेदार आशीष पांडेय के साथ कार से रविवार दोपहर करीब पौने दो बजे थाने पहुंचा।

उससे पहले निगरानी के लिए पुलिस ने थाने में ड्रोन कैमरे की भी व्यवस्था कर रखी थी। डब्बन थाने में घुसने से करीब एक मिनट पहले सोशल मीडिया पर लाइव हुआ। अपने आपको मऊदरवाजा थाने के दफ्तर में घुसने तक दिखाया। वहां मौजूद विवेचनाधिकारी दरोगा बलवीर सिंह को करीब एक घंटे तक बयान दर्ज कराए। तीन बजे के करीब थाने के दफ्तर से बाहर निकला। कहा कि सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिलने के बाद ही वह सबके सामने है। वह पुलिस की हर जांच में सहयोग करेगा। बताया कि वह फिलहाल अपने फतेहगढ़ कसरट्टा स्थित आवास पर ही रहेगा, वहीं बातचीत करेगा।
मामले में पुलिस का कोई अधिकारी बात करने से कतराता रहा। बढ़पुर में प्लाट पर कब्जे के मुकदमे में बयान दर्ज मऊदरवाजा थाने के मोहल्ला सुभाषनगर बजरिया निवासी शकुंतला देवी ने दो जुलाई को अनुराग दुबे, उसके भाइयों और सहयोगियों पर धोखाधड़ी, बंधक बनाने, रंगदारी मांगने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। इसकी जांच दरोगा बलवीर सिंह कर रहे हैं। बलवीर सिंह ने बताया कि उन्होंने इसी मुकदमे में बयान दर्ज किए हैं।

सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद फरार चल रहा माफिया अनुपम दुबे का भाई इनामी अनुराग दुबे उर्फ डब्बन रिश्तेदार के संग मऊदरवाजा थाने पहुंचा। करीब एक घंटे जांच अधिकारी को बयान दर्ज कराए। डब्बन ने कहा कि मुकदमे की जांच में पुलिस का सहयोग करेगा। सुप्रीम कोर्ट की डबल बेंच के कड़े रुख के बाद आखिरकार पुलिस को बैकफुट पर आना पड़ा। अनुराग दुबे रिश्तेदार आशीष पांडेय के साथ कार से रविवार दोपहर करीब पौने दो बजे थाने पहुंचा।

उससे पहले निगरानी के लिए पुलिस ने थाने में ड्रोन कैमरे की भी व्यवस्था कर रखी थी। डब्बन थाने में घुसने से करीब एक मिनट पहले सोशल मीडिया पर लाइव हुआ। अपने आपको मऊदरवाजा थाने के दफ्तर में घुसने तक दिखाया। वहां मौजूद विवेचनाधिकारी दरोगा बलवीर सिंह को करीब एक घंटे तक बयान दर्ज कराए। तीन बजे के करीब थाने के दफ्तर से बाहर निकला। कहा कि सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिलने के बाद ही वह सबके सामने है। वह पुलिस की हर जांच में सहयोग करेगा। बताया कि वह फिलहाल अपने फतेहगढ़ कसरट्टा स्थित आवास पर ही रहेगा, वहीं बातचीत करेगा।
मामले में पुलिस का कोई अधिकारी बात करने से कतराता रहा। बढ़पुर में प्लाट पर कब्जे के मुकदमे में बयान दर्ज मऊदरवाजा थाने के मोहल्ला सुभाषनगर बजरिया निवासी शकुंतला देवी ने दो जुलाई को अनुराग दुबे, उसके भाइयों और सहयोगियों पर धोखाधड़ी, बंधक बनाने, रंगदारी मांगने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। इसकी जांच दरोगा बलवीर सिंह कर रहे हैं। बलवीर सिंह ने बताया कि उन्होंने इसी मुकदमे में बयान दर्ज किए हैं।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News