यूपी- पहले 2 बेटियों को फंदे पर लटकाया, फिर खुद फांसी पर झूली; आखिर मां ने क्यों उठाया ये खौफनाक कदम? – INA

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक साथ तीन लोगों की मौत से हड़कंप मच गया. घरेलू कलह के चलते एक महिला ने अपनी दो नाबालिग बेटियों को फांसी के फंदे पर लटका दिया. इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार, महिला का काफी समय से घरेलू विवाद चल रहा था, जिससे वह काफी परेशान थी. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
मामला खांजापुर गांव का है. गांव निवासी रुकमणि और उसके पति अंकुश के बीच किसी बात को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. विवाद इतना बढ़ गया कि रुकमणी ने अपनी सात साल की बेटी नायरा और तीन साल की बेटी पीहू को फांसी लगाकर मौत के घाट उतार दिया. फिर खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गई. पुलिस का कहना है कि रुकमणी का पति अंकुश भोपा रोड की बिंदल पेपर मिल में नौकरी करता है, जबकि सास ओमबीरी एक ज्वेलरी शॉप में काम करती हैं.
रात भर बंद था घर का दरवाजा
बीते गुरुवार रात जब अंकुश और उसकी मां ओमबीरी ड्यूटी से लौटे तो घर का गेट बंद मिला. काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी गेट नहीं खुला. मामले से अनजान अंकुश और उसकी मां पड़ोसियों के घर पर जाकर सो गए. शुक्रवार सुबह तक भी गेट नहीं खुला तो अनहोनी होने का अंदेशा हुआ और पुलिस को बुलाया गया.
SP सिटी ने की जांच
मामले की सूचना मिलते ही SP सिटी सत्यनारायण प्रजापति तुरंत मौके पर पहुंच गए. पुलिस गेट तोड़कर अंदर दाखिल हुई. अंदर जाते ही नजारा देखकर सब दंग रह गए. वहां तीन लाशें पड़ी हुई थीं. घर के अंदर रुकमणि और उसकी दोनों बेटियों की लाशें पड़ी मिलीं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
अंकुश चौधरी का परिवार मूल रूप से पीनना गांव का रहने वाला है. परिवार पिछले काफी दिनों से खांजापुर में अपने नए मकान में रह रहा था. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया.
Source link