यूपी- इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फोन पर बात… मुलाकात के लिए बुलाया लखनऊ, बंदूक की नोक पर किया गैंगरेप – INA

आजकल लोग अपनी असल जिंदगी से ज्यादा सोशल मीडिया पर समय बिता रहे हैं. ऑनलाइन दोस्त बना रहे हैं. लोगों को ऑनलाइन प्यार भी हो जाता है लेकिन कई बार ऑनलाइन प्यार और दोस्ती लोगों को भारी पड़ जाती है. ऐसा ही एक मामला लखनऊ से सामने आया है, जहां एक लड़की की पहले इंस्टाग्राम पर एक सतीश नाम के लड़के से दोस्ती हुई. फिर दोनों की दोस्ती गहरी हुई तो फोन पर बात करने लगे. इसके बाद सतीश ने लड़की को मिलने के लिए बुलाया.

जब लड़की सतीश से मिलने गई तो सतीश ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर लड़की के साथ असलहे की नोक पर सामूहिक दुष्कर्म किया. लड़की नोएडा के प्राइवेट यूनिवर्सिटी में बीटेक थर्ड ईयर की छात्रा है. उसकी इंस्टाग्राम पर सतीश से कुछ समय पहले ही दोस्ती हुई थी. सतीश इंदिरा नगर के तकरोही का रहने वाला है. दोनों की फोन पर बात होने लगी तो सतीश ने उसको मिलने के लिए लखनऊ बुलाया. इसके बाद 12 दिसंबर को सतीश से मिलने गई.जब वह बीबीडी यूनिवर्सिटी के पास पहुंची तो सतीश कार लेकर आया. उसने लड़की से घुमाने ले जाने का बहाना बनाया और उसे अपने साथ कार में गोमती नगर ले गया.

जान से मारने की धमकी दी

लड़की ने बताया कि देर रात होने पर सतीश ने लड़की से रुकने के लिए और सुबह वापस नोएडा चले जाने की बात कही. इस पर छात्रा राजी हो गई. लड़की के मुताबिक सतीश उसे इंदिरा नगर के अमराई गांव में एक कमरे पर ले गया. वहां पहले से ही उसके तीन साथी यूसुफ, जतिन और मन्नू यादव मौजूद थे, जहां पहुंचते ही चारों युवकों ने लड़की पर असलहा तान दिया और बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किया. जब लड़की ने विरोध किया तो चारों उसे जान से मारने की धमकी देने लगे. लड़की ने कहा कि जान बचाने के लिए वह चुप रही.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

इसके बाद अगले दिन यानी 13 दिसंबर की सुबह सतीश ने पीड़िता को बीबीडी विश्वविद्यालय के पास ही छोड़ दिया. इसके बाद डरी सहमी लड़की नोएडा चली गई. फिर हिम्मत जुटाकर 15 दिसंबर को पीड़िता ने इंदिरा नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया. एसीपी गाजीपुर विक्रम सिंह के अनुसार आरोपी सतीश जतिन और युसूफ को 13 दिसंबर को गाजीपुर थाने में चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया था. आरोपी सतीश कपड़ा व्यवसायी है. लड़की के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अब पुलिस आरोपों की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


Source link

Show More
Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science