यूपी- ‘शराब के लिए पैसा दो…’ पत्नी ने किया इनकार तो पति ने कर दी बेरहमी से पिटाई, अगले दिन घर में महिला की मिली लाश – INA
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर एक दंपति शराब के पैसे को लेकर विवाद करने लगे. विवाद बढ़ने पर पति ने पत्नी को पीट दिया. आए दिन शराब के लिए पैसे मांगने व पिटाई से नाराज पत्नी कमरे में चली गई. सुबह पंखे के कुंडे में लगे फंदे से लटकता हुआ शव पुलिस ने बरामद किया. हालांकि, इस मामले में मृतका के भाई ने बहनोई पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है.
मृतका प्रमिला के भाई इंद्रासन ने पुलिस को बताया कि मैं मूल रूप से पिपराइच थाना क्षेत्र के तिनकोनिया नंबर दो गांव की निवासी हूं. बहन की शादी करीब छह साल पहले गुलरिहा थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा नंबर दो निवासी जोगिंदर से की थी. शादी के समय हम लोगों को पता नहीं था कि लड़के को नशे की लत है. उस समय उसके घरवालों ने इस बात को छिपा लिया था. हम लोगों ने बहन की खुशी के लिए अपनी क्षमता से अधिक दान दहेज दिया, लेकिन कुछ दिन के बाद ही सच्चाई सामने आ गई.
भाई ने बहनोई पर आरोप लगाया
भाई ने आरोप लगाया कि मेरा बहनोई हर दिन शराब पीकर घर आने लगा. नशे में अक्सर मेरी बहन से विवाद कर उसकी पिटाई भी करता था. बहन ने कई बार हम लोगों से शिकायत की थी, लेकिन उसे समझा कर धैर्य रखने को कहा. साथ ही समझाया कि समय के साथ सब सही हो जाएगा. इसी दौरान मेरी बहन को दो बच्चे भी हुए. बच्चे होने के बाद भी मेरे बहनोई की आदत सुधारने का नाम नहीं ले रही थी. बच्चे अभी मासूम थे, लेकिन वह अपने पापा के रोज पीकर आने और विवाद की स्थिति को देखकर उनके बाल मन पर काफी बुरा प्रभाव पड़ रहा था.
भाई ने पुलिस को बताया कि कल भी मेरी बहनोई शराब पीने के लिए मेरी बहन से पैसा मांगने लगा. मेरी बहन के पास तो पैसे थे नहीं, क्योंकि उसका पति कोई नौकरी करता नहीं था, इस नाते मेरे बहन के हाथ खाली ही रहते थे. वह बार-बार मायके से पैसा लाने के लिए कहता था, लेकिन मेरी बहन हम लोगों की दशा को जानती थी, इसलिए पैसों के लिए कभी मुंह नहीं खोली. शराब पीने के लिए कल भी वह पैसा मांग रहा था और नहीं मिलने पर मेरी बहन को बुरी तरह से पीटा. मेरी बहन रोते हुए कमरे में चली गई थी और वह फिर अपने शराबी दोस्तों के साथ घूमने निकल गया.
सुबह बच्चे जगे तो अपनी मां को खोजने लगे और दरवाजा खटखटाना लगे. काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो घरवालों ने रोशनदान के रास्ते देखा तो मेरी बहन पंखे से कुंडे से लटकी हुई थी. इस बात की जानकारी गांव वालों ने मुझे दी. जब मैं घर पहुंचा तो मेरा बहनोई मेरे दोनों मासूम भांजों को लेकर फरार हो चुका था. इस दौरान मैंने पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के भाई ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी बहनोई ने ही मेरी बहन की हत्या कर उसे फंदे से लटका दिया होगा. इस बात की जांच होनी चाहिए. मुझे आशंका है कि वह मेरे दोनों मासूम भांजों की भी हत्या कर देगा. इस संबंध में एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि मृतका के भाई ने अपने बहनोई पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस साक्ष्यों और तथ्यों के आधार पर आरोपों की जांच कर रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर सच्चाई पता कर ली जाएगी.
Source link