यूपी – Hardoi: दो अंतरजनपदीय शातिर अपराधी गिरफ्तार, दोनों पर दर्ज हैं 20-20 मामले – INA

Hardoi: Two inter-district vicious criminals arrested, 20-20 cases registered against both

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

– फोटो : अमर उजाला

माधौगंज थाना पुलिस ने दो अंतरजनपदीय शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए शातिरों के खिलाफ हरदोई, उन्नाव और कन्नौज जनपद में 20-20 मामले दर्ज हैं। यह लोग लूट, छिनैती और चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र ने बताया कि माधौगंज थानाध्यक्ष केके यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम मंगलवार सुबह भूड़पुरवा के पास वाहनों की जांच का अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन लोगों को रोका गया। इनमें से एक भाग निकला, जबकि बाइक समेत दो लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में इन लोगों ने अपना नाम पता देहात कोतवाली क्षेत्र के ओमपुरी निवासी दीपू और टड़ियावां थाना क्षेत्र के गोपामऊ कस्बे के कन्नौजी पूर्वी निवासी आकाश उर्फ मोहित बताया।
आकाश के खिलाफ टड़ियावां थाने में आठ, देहात, माधौगंज, सुरसा और मल्लावां में एक-एक मामला दर्ज है। उन्नाव जनपद के बेहटा मुजावर में तीन, बांगरमऊ में चार और कन्नौज जनपद के गुरसहायगंज में एक मामला दर्ज है। दीपू के खिलाफ कछौना, संडीला, पाली, सांडी और सुरसा में एक-एक मामला दर्ज है। देहात कोतवाली, शहर काेतवाली और लोनार में दीपू के खिलाफ दो-दो मामले दर्ज हैं। उन्नाव जनपद के अजगैन में तीन, सफीपुर में दो, गंगाघाट और सोहरामऊ में एक-एक मामला दर्ज है। इन लोगों ने पिछले कुछ दिनों में जनपद में हुई घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।
बाइक की नंबर प्लेट बदलकर देते थे घटनाओं को अंजाम
दोनों शातिर चोरों के खिलाफ गैंगस्टर के मामले भी दर्ज हैं। यह लोग बाइक की नंबर प्लेट बदलकर घटनाओं को अंजाम देते थे। इनके पास से बरामद बाइक में भी गलत नंबर पड़े थे। चेसिस का नंबर भी बिगाड़ने की कोशिश की गई थी, लेकिन पुलिस ने इसकी जानकारी जुटा ली।

माधौगंज थाना पुलिस ने दो अंतरजनपदीय शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए शातिरों के खिलाफ हरदोई, उन्नाव और कन्नौज जनपद में 20-20 मामले दर्ज हैं। यह लोग लूट, छिनैती और चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र ने बताया कि माधौगंज थानाध्यक्ष केके यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम मंगलवार सुबह भूड़पुरवा के पास वाहनों की जांच का अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन लोगों को रोका गया। इनमें से एक भाग निकला, जबकि बाइक समेत दो लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में इन लोगों ने अपना नाम पता देहात कोतवाली क्षेत्र के ओमपुरी निवासी दीपू और टड़ियावां थाना क्षेत्र के गोपामऊ कस्बे के कन्नौजी पूर्वी निवासी आकाश उर्फ मोहित बताया।
आकाश के खिलाफ टड़ियावां थाने में आठ, देहात, माधौगंज, सुरसा और मल्लावां में एक-एक मामला दर्ज है। उन्नाव जनपद के बेहटा मुजावर में तीन, बांगरमऊ में चार और कन्नौज जनपद के गुरसहायगंज में एक मामला दर्ज है। दीपू के खिलाफ कछौना, संडीला, पाली, सांडी और सुरसा में एक-एक मामला दर्ज है। देहात कोतवाली, शहर काेतवाली और लोनार में दीपू के खिलाफ दो-दो मामले दर्ज हैं। उन्नाव जनपद के अजगैन में तीन, सफीपुर में दो, गंगाघाट और सोहरामऊ में एक-एक मामला दर्ज है। इन लोगों ने पिछले कुछ दिनों में जनपद में हुई घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।
बाइक की नंबर प्लेट बदलकर देते थे घटनाओं को अंजाम
दोनों शातिर चोरों के खिलाफ गैंगस्टर के मामले भी दर्ज हैं। यह लोग बाइक की नंबर प्लेट बदलकर घटनाओं को अंजाम देते थे। इनके पास से बरामद बाइक में भी गलत नंबर पड़े थे। चेसिस का नंबर भी बिगाड़ने की कोशिश की गई थी, लेकिन पुलिस ने इसकी जानकारी जुटा ली।


Credit By Amar Ujala

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News