माधौगंज थाना पुलिस ने दो अंतरजनपदीय शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए शातिरों के खिलाफ हरदोई, उन्नाव और कन्नौज जनपद में 20-20 मामले दर्ज हैं। यह लोग लूट, छिनैती और चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र ने बताया कि माधौगंज थानाध्यक्ष केके यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम मंगलवार सुबह भूड़पुरवा के पास वाहनों की जांच का अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन लोगों को रोका गया। इनमें से एक भाग निकला, जबकि बाइक समेत दो लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में इन लोगों ने अपना नाम पता देहात कोतवाली क्षेत्र के ओमपुरी निवासी दीपू और टड़ियावां थाना क्षेत्र के गोपामऊ कस्बे के कन्नौजी पूर्वी निवासी आकाश उर्फ मोहित बताया।
आकाश के खिलाफ टड़ियावां थाने में आठ, देहात, माधौगंज, सुरसा और मल्लावां में एक-एक मामला दर्ज है। उन्नाव जनपद के बेहटा मुजावर में तीन, बांगरमऊ में चार और कन्नौज जनपद के गुरसहायगंज में एक मामला दर्ज है। दीपू के खिलाफ कछौना, संडीला, पाली, सांडी और सुरसा में एक-एक मामला दर्ज है। देहात कोतवाली, शहर काेतवाली और लोनार में दीपू के खिलाफ दो-दो मामले दर्ज हैं। उन्नाव जनपद के अजगैन में तीन, सफीपुर में दो, गंगाघाट और सोहरामऊ में एक-एक मामला दर्ज है। इन लोगों ने पिछले कुछ दिनों में जनपद में हुई घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।
बाइक की नंबर प्लेट बदलकर देते थे घटनाओं को अंजाम
दोनों शातिर चोरों के खिलाफ गैंगस्टर के मामले भी दर्ज हैं। यह लोग बाइक की नंबर प्लेट बदलकर घटनाओं को अंजाम देते थे। इनके पास से बरामद बाइक में भी गलत नंबर पड़े थे। चेसिस का नंबर भी बिगाड़ने की कोशिश की गई थी, लेकिन पुलिस ने इसकी जानकारी जुटा ली।
माधौगंज थाना पुलिस ने दो अंतरजनपदीय शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए शातिरों के खिलाफ हरदोई, उन्नाव और कन्नौज जनपद में 20-20 मामले दर्ज हैं। यह लोग लूट, छिनैती और चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र ने बताया कि माधौगंज थानाध्यक्ष केके यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम मंगलवार सुबह भूड़पुरवा के पास वाहनों की जांच का अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन लोगों को रोका गया। इनमें से एक भाग निकला, जबकि बाइक समेत दो लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में इन लोगों ने अपना नाम पता देहात कोतवाली क्षेत्र के ओमपुरी निवासी दीपू और टड़ियावां थाना क्षेत्र के गोपामऊ कस्बे के कन्नौजी पूर्वी निवासी आकाश उर्फ मोहित बताया।
आकाश के खिलाफ टड़ियावां थाने में आठ, देहात, माधौगंज, सुरसा और मल्लावां में एक-एक मामला दर्ज है। उन्नाव जनपद के बेहटा मुजावर में तीन, बांगरमऊ में चार और कन्नौज जनपद के गुरसहायगंज में एक मामला दर्ज है। दीपू के खिलाफ कछौना, संडीला, पाली, सांडी और सुरसा में एक-एक मामला दर्ज है। देहात कोतवाली, शहर काेतवाली और लोनार में दीपू के खिलाफ दो-दो मामले दर्ज हैं। उन्नाव जनपद के अजगैन में तीन, सफीपुर में दो, गंगाघाट और सोहरामऊ में एक-एक मामला दर्ज है। इन लोगों ने पिछले कुछ दिनों में जनपद में हुई घटनाओं को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।
बाइक की नंबर प्लेट बदलकर देते थे घटनाओं को अंजाम
दोनों शातिर चोरों के खिलाफ गैंगस्टर के मामले भी दर्ज हैं। यह लोग बाइक की नंबर प्लेट बदलकर घटनाओं को अंजाम देते थे। इनके पास से बरामद बाइक में भी गलत नंबर पड़े थे। चेसिस का नंबर भी बिगाड़ने की कोशिश की गई थी, लेकिन पुलिस ने इसकी जानकारी जुटा ली।
Pakistan News: ‘कभी भी हमला कर सकता है भारत’… पाकिस्तान के रक्षा मंत्री को सता रहा डर, बताया कब करेंगे परमाणु हथियारों का इस्तेमाल
3 minutes ago
Tach – Apple बना रहा है कैमरे वाला स्मार्ट चश्मा, AirPods भी हो सकते हैं कैमरे से लैस – Apple is making smart glasses with cameras in them AirPods too may get a camera in hindi – HIndi news, tech news
4 minutes ago
World News: कनाडा की लिबरल पार्टी ने ट्रम्प के व्यापार युद्ध पर हावी चुनाव जीता – INA NEWS
10 minutes ago
International- फ्रेंकी के मोल्ड में पापी के लिए एक दावेदार -INA NEWS
13 minutes ago
धर्म-कर्म-ज्योतिष – Char Dham Yatra Registration 2025 : चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां जानिए बुकिंग का पूरा प्रोसेस #INA
28 minutes ago
World News: पहलगाम अटैक के बाद पाकिस्तान कर रहा एक और बड़ी गलती, अमेरिका से आया अलर्ट – INA NEWS